कानपुर में गंगा नदी के तट पर एक विशाल डॉल्फिन मृत अवस्था में मिलने से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। मृत डॉल्फिन की लंबाई लगभग 10 फीट बताई जा रही है। सुबह टहलने पहुंचे लोगों ने जब नदी किनारे डॉल्फिन को पड़ा देखा तो तुरंत इसकी सूचना पुलिस और वन विभाग को दी।सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और क्षेत्र को सुरक्षित कराते हुए मृत डॉल्फिन को कब्जे में ले लिया।
प्रारंभिक तौर पर डॉल्फिन के विलुप्त प्रजाति (गंगा डॉल्फिन) से होने की आशंका जताई जा रही है। गंगा डॉल्फिन को राष्ट्रीय जलीय जीव का दर्जा प्राप्त है, ऐसे में इस घटना ने पर्यावरण विभाग और प्रशासन की चिंता बढ़ा दी है।अधिकारियों के अनुसार डॉल्फिन की मौत के पीछे प्रदूषण, चोट लगना या पानी के स्तर में बदलाव जैसे कारण हो सकते हैं, हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की वास्तविक वजह स्पष्ट हो सकेगी।
वन विभाग ने नमूने एकत्र कर जांच शुरू कर दी है।घटना की जानकारी मिलने के बाद पर्यावरण प्रेमी और स्थानीय लोग भी मौके पर जुट गए। गंगा में लगातार बढ़ते प्रदूषण और जलजीवों की सुरक्षा को लेकर एक बार फिर सवाल खड़े हो गए हैं।वन विभाग का कहना है कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
Tags
Trending
.jpeg)
.jpeg)
