प्रो. निशा सिंह मुख्य चुनाव अधिकारी नियुक्त, AESI का त्रिवार्षिक चुनाव 11 जनवरी को

देशभर के विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों के अंग्रेजी शिक्षकों के संगठन एसोसिएशन फॉर इंग्लिश स्टडीज ऑफ इंडिया (AESI) का त्रिवार्षिक चुनाव आगामी 11 जनवरी को महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ, वाराणसी में आयोजित किया जाएगा। यह जानकारी संगठन के राष्ट्रीय महामंत्री प्रो. विकास शर्मा ने दी।उन्होंने बताया कि AESI की तीन दिवसीय ऑल इंडिया इंग्लिश टीचर्स कॉन्फ्रेंस का आयोजन 10 से 12 जनवरी तक किया जा रहा है। इस सम्मेलन की लोकल सेक्रेटरी के रूप में प्रो. निशा सिंह को जिम्मेदारी सौंपी गई है। यह सम्मेलन पहली बार महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में प्रो. निशा सिंह के नेतृत्व और देखरेख में आयोजित किया जा रहा है।

कॉन्फ्रेंस के दूसरे दिन यानी 11 जनवरी को संगठन की राष्ट्रीय कार्यकारिणी का चुनाव होगा। इसमें देश के सभी राज्यों से लगभग 500 डेलीगेट्स भाग लेकर मतदान करेंगे। इस अवसर पर महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के अंग्रेजी विभाग की विभागाध्यक्ष प्रो. निशा सिंह को मुख्य चुनाव अधिकारी (रिटर्निंग ऑफिसर) नियुक्त किया गया है। उल्लेखनीय है कि प्रो. निशा सिंह को विश्वविद्यालय के अंग्रेजी विभाग की पहली महिला विभागाध्यक्ष होने का गौरव भी प्राप्त है।प्रशासनिक अनुभव और कार्यकुशलता के चलते प्रो. निशा सिंह को यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गई है। संगठन से जुड़े पदाधिकारियों का कहना है कि उनके नेतृत्व में चुनाव प्रक्रिया पारदर्शी और सुचारु रूप से सम्पन्न होगी। यह भी उल्लेखनीय है कि प्रो. निशा सिंह बाबा कीनाराम परिवार की बहू तथा शिक्षक नेता मनोज सिंह की धर्मपत्नी हैं।

राष्ट्रीय कार्यकारिणी के चुनाव में चेयरमैन (1), वाइस चेयरमैन (2), महामंत्री (1), संयुक्त मंत्री (4), कोषाध्यक्ष व उप-कोषाध्यक्ष (2), शोध-पत्र संपादक व उप-संपादक (2) के साथ ही 28 राज्यों और 8 केंद्र शासित प्रदेशों के जोनल कोऑर्डिनेटर्स का चुनाव किया जाएगा। इन पदों के लिए SOP डेलीगेट्स मतदान करेंगे।प्रो. विकास शर्मा ने बताया कि 11 जनवरी को सुबह 10 बजे से नामांकन प्रक्रिया शुरू होगी, जबकि शाम 4 बजे से रात 8 बजे तक मतदान कराया जाएगा। इसके बाद देर रात तक मतगणना होगी और विजयी प्रत्याशियों की घोषणा की जाएगी।AESI की यह राष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस और चुनाव वाराणसी के शैक्षणिक जगत के लिए एक महत्वपूर्ण आयोजन माना जा रहा है।



Ktv News Varanasi

Greeting from KTV Channel, Varanasi Leading News and Social content Provider

Post a Comment

Previous Post Next Post