भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने बांग्लादेशी गेंदबाज़ मुस्तफिजुर रहमान को लेकर बड़ा फैसला लिया है। BCCI ने कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को निर्देश दिया है कि वह मुस्तफिजुर रहमान को अपनी टीम से रिलीज़ कर दे।
बोर्ड की ओर से स्पष्ट कर दिया गया है कि मुस्तफिजुर रहमान को टीम से बाहर किया जाए। इस फैसले के बाद अब यह तय हो गया है कि मुस्तफिजुर रहमान आईपीएल 2026 का हिस्सा नहीं होंगे।BCCI के सचिव देवजीत सैकिया ने इस निर्णय की पुष्टि ANI से बातचीत में की है।
बोर्ड के इस कदम के बाद आईपीएल और क्रिकेट जगत में चर्चाओं का दौर तेज हो गया है।KKR की टीम को अब आगामी सीज़न से पहले अपने संयोजन में बदलाव करना होगा। वहीं BCCI के इस फैसले को लेकर क्रिकेट प्रशंसकों के बीच भी अलग-अलग प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं।
Tags
Trending

.jpeg)
