पूर्वांचल क्षेत्र के लिए स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में एक बड़ी सौगात के रूप में पीबीएस सुपर स्पेशलिटी अस्पताल की शुरुआत की गई है। वाराणसी के मंडुआडीह–लहरतारा रोड पर स्थापित यह अस्पताल राष्ट्रीय मानकों के अनुरूप अत्याधुनिक चिकित्सा सुविधाओं और आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर से सुसज्जित है। इसके माध्यम से अब पूर्वांचल के मरीजों को महानगरों जैसी उच्चस्तरीय चिकित्सा सेवाएं अपने ही शहर में उपलब्ध होंगी।
अस्पताल के संस्थापक प्रोफेसर पी. बी. सिंह ने बताया कि उन्होंने लगभग तीन दशकों तक बीएचयू में सेवाएं देने के बाद करीब आठ वर्षों तक मैक्स अस्पताल, दिल्ली में यूरोलॉजी एवं ट्रांसप्लांट विभाग के निदेशक के रूप में कार्य किया। उनका सपना था कि पूर्वांचल के लोगों को एक ही छत के नीचे विश्वस्तरीय इलाज, आधुनिक तकनीक और अनुभवी विशेषज्ञ डॉक्टरों की सेवाएं मिल सकें।इसी संकल्प को साकार करते हुए पीबीएस सुपर स्पेशलिटी अस्पताल की स्थापना की गई। इस मिशन में उनके साथ उनके पुत्र डॉ. प्रशांत कुमार सिंह (सीनियर यूरोलॉजिस्ट) और डॉ. वैभव सिंह (सीनियर ऑर्थोपेडिक्स सर्जन) भी जुड़े हैं, जो अपने-अपने विशेषज्ञ क्षेत्रों में मरीजों को उच्च गुणवत्ता की चिकित्सा सेवाएं प्रदान कर रहे हैं।
वर्तमान में अस्पताल में यूरोलॉजी, नेफ्रोलॉजी, ऑर्थोपेडिक्स, मेडिसिन, जनरल सर्जरी, गैस्ट्रोएंटरोलॉजी के साथ-साथ मेडिकल और सर्जिकल आईसीयू की अत्याधुनिक सुविधाएं उपलब्ध हैं। अस्पताल को इस तरह विकसित किया गया है कि गंभीर से गंभीर मरीजों को भी समुचित और त्वरित उपचार मिल सके।अस्पताल प्रबंधन के अनुसार, आने वाले समय में किडनी ट्रांसप्लांट (गुर्दा प्रत्यारोपण) सहित अन्य सुपर स्पेशलिटी विभागों को भी शुरू करने की योजना है। इसका उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि पूर्वांचल के मरीजों को इलाज के लिए दिल्ली या अन्य महानगरों का रुख न करना पड़े और उन्हें गुणवत्तापूर्ण, भरोसेमंद स्वास्थ्य सेवाएं स्थानीय स्तर पर ही उपलब्ध हो सकें।

.jpeg)
