सड़क पर खुलेआम शराब पीना तीन लोगों को भारी पड़ गया। गश्त पर निकले चेतगंज थाना प्रभारी वीके शुक्ला और तेलियाबाग चौकी प्रभारी ने सार्वजनिक स्थान पर शराब पी रहे तीन शराबियों को दौड़ाकर पकड़ लिया। पुलिस को देखते ही तीनों भागने लगे, लेकिन सतर्क पुलिसकर्मियों ने उन्हें घेराबंदी कर पकड़ लिया।
पकड़े गए तीनों शराबियों को चेतगंज थाने लाया गया, जहां उनके खिलाफ सार्वजनिक स्थान पर शराब पीने के आरोप में कार्रवाई की गई। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि शहर में कानून-व्यवस्था बनाए रखने और सार्वजनिक स्थानों पर शराबखोरी पर रोक लगाने के लिए लगातार गश्त की जा रही है।
पुलिस ने साफ किया कि सड़क, चौराहों और अन्य सार्वजनिक स्थलों पर शराब पीने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। इस कार्रवाई से इलाके में हड़कंप मच गया और राहगीरों ने भी पुलिस की इस सख्ती की सराहना की।

.jpeg)
