मणिकर्णिका घाट और कुम्भा महादेव मंदिर का पुलिस कमिश्नर ने किया निरीक्षण, AI-जनरेटेड तस्वीरों से फैली अफवाहों का किया खंडन

मणिकर्णिका घाट के सौंदर्यीकरण एवं पुनर्विकास कार्य के दौरान सोशल मीडिया पर काशी विश्वनाथ धाम क्षेत्र स्थित कुम्भा महादेव मंदिर को तोड़े जाने से संबंधित AI-जनरेटेड तस्वीरें और भ्रामक खबरें वायरल होने के बाद वाराणसी पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने मणिकर्णिका घाट और कुम्भा महादेव मंदिर का मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया।

निरीक्षण के उपरांत पुलिस कमिश्नर ने स्पष्ट किया कि कुम्भा महादेव मंदिर पूरी तरह सुरक्षित है और किसी भी प्रकार की तोड़-फोड़ नहीं हुई है। उन्होंने बताया कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीरें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की मदद से बनाई गई हैं, जिनका वास्तविक स्थिति से कोई संबंध नहीं है।पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने कहा कि इस मामले में गलत जानकारी फैलाने वालों के खिलाफ अब तक 8 एफआईआर दर्ज की जा चुकी हैं तथा संबंधित आरोपियों को नोटिस जारी कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि भविष्य में ऐसी अफवाहें फैलाने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

उन्होंने बताया कि मणिकर्णिका घाट एवं दालमंडी क्षेत्र में चल रहे विकास कार्य पूर्ववत जारी रहेंगे और किसी धार्मिक स्थल को नुकसान पहुंचाने का कोई प्रश्न ही नहीं है।साथ ही पुलिस द्वारा सोशल मीडिया सेल के माध्यम से लगातार निगरानी की जा रही है ताकि अफवाहों पर तुरंत कार्रवाई की जा सके।पुलिस कमिश्नर ने आम नागरिकों से अपील की कि वे सोशल मीडिया पर किसी भी सूचना या तस्वीर को साझा करने से पहले उसकी सत्यता की जांच अवश्य करें, ताकि समाज में भ्रम और अशांति न फैले।



Ktv News Varanasi

Greeting from KTV Channel, Varanasi Leading News and Social content Provider

Post a Comment

Previous Post Next Post