प्रख्यात बॉलीवुड अभिनेता अनुपम खैर आध्यात्मिक नगरी काशी पहुंचे, जहां उन्होंने श्री काशी विश्वनाथ धाम में विधि-विधान से दर्शन-पूजन किया। मंदिर परिसर में उन्होंने “हर-हर महादेव” का जयकारा लगाया और शिव मंत्र का जप करते हुए भगवान भोलेनाथ से आशीर्वाद लिया। इस दौरान उनके साथ प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य चंद्रमौली भी उपस्थित रहे।
बाबा विश्वनाथ के दर्शन के बाद अनुपम खैर संकटमोचन हनुमान मंदिर पहुंचे, जहां उन्होंने हनुमान चालीसा का पाठ किया और बजरंगबली से देश, समाज और परिवार की सुख-समृद्धि, शांति और खुशहाली की कामना की। मंदिर परिसर में उन्होंने पूरे श्रद्धा भाव से पूजा-अर्चना की और कुछ समय तक ध्यान भी किया।अभिनेता अनुपम खैर ने कहा कि काशी आकर उन्हें विशेष आत्मिक शांति की अनुभूति होती है।
उन्होंने कहा कि बाबा विश्वनाथ और संकटमोचन हनुमान जी के दर्शन से मन को गहरा सुकून मिलता है। उन्होंने यह भी कहा कि वर्तमान समय में देश और समाज को सकारात्मक ऊर्जा, शांति और एकता की सबसे अधिक आवश्यकता है, इसी भावना के साथ उन्होंने प्रार्थना की है।अनुपम खैर के काशी आगमन की सूचना मिलते ही मंदिर परिसर में मौजूद श्रद्धालुओं में उत्साह का माहौल देखने को मिला। कई लोगों ने उनके साथ तस्वीरें खिंचवाईं और उनका अभिवादन किया। अभिनेता ने भी श्रद्धालुओं का अभिवादन स्वीकार करते हुए काशी की आध्यात्मिक महिमा की सराहना की।

.jpeg)
