आज से शुरू होगा बनारस लिट फेस्ट का चौथा संस्करण, 50 देशों के प्रतिनिधि होंगे शामिल

पूर्वांचल ही नहीं, बल्कि पूरे प्रदेश में चर्चित काशी साहित्य कला उत्सव यानी बनारस लिट फेस्ट का चौथा संस्करण आज से शुरू हो रहा है। यह तीन दिवसीय आयोजन 30 जनवरी से 1 फरवरी 2026 तक चलेगा, जिसमें देश-विदेश के 200 से अधिक लेखक, कलाकार, वक्ता और परफॉर्मर भाग लेंगे। कार्यक्रम में 50 देशों के प्रतिनिधियों की सहभागिता भी सुनिश्चित की गई है।बनारस लिट फेस्ट का भव्य उद्घाटन शहर के होटल ताज में किया जाएगा। आयोजन के लिए दरबार हॉल सहित ताज परिसर में छह मंच तैयार किए गए हैं। तीन दिनों के दौरान 10 से अधिक भाषाओं में सत्र आयोजित किए जाएंगे और 100 से अधिक नई पुस्तकों का लोकार्पण किया जाएगा। इसके साथ ही 11 श्रेणियों में बनारस लिट फेस्ट अवॉर्ड प्रदान किए जाएंगे।

गंगा आरती और वैदिक विधि से हुआ शुभारंभ

लिट फेस्ट के अध्यक्ष दीपक मधोक और सचिव बृजेश सिंह ने बताया कि उद्घाटन से पहले गंगा आरती और वैदिक पूजा-अर्चना कर आयोजन का औपचारिक शुभारंभ किया गया। इस कार्यक्रम में प्रमुख अतिथि के रूप में उपराष्ट्रपति सी.पी. राधाकृष्णन को आमंत्रित किया गया है। इसके अलावा बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान और केंद्रीय संस्कृति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत को भी आमंत्रण भेजा गया है।

देश-विदेश की नामचीन हस्तियां होंगी शामिल

इस वर्ष के बनारस लिट फेस्ट में कई प्रतिष्ठित हस्तियां भाग लेंगी, जिनमें पूर्व मुख्य न्यायाधीश डी.वाई. चंद्रचूड़, सांसद शशि थरूर, मैसूर राजवंश के सांसद के.एच.एस. वाडियार, बैडमिंटन खिलाड़ी पुल्लेला गोपीचंद, कथाकार उदय प्रकाश, अभिनेता अनुपम खेर, पीयूष मिश्रा, भाविका गोविल सहित कई प्रसिद्ध नाम शामिल हैं।

चंद्रयान और सूर्ययान पर चर्चा करेंगे इसरो वैज्ञानिक

सचिव बृजेश सिंह ने बताया कि इस बार के आयोजन में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) और स्पेस टेक्नोलॉजी को भी शामिल किया गया है। इसरो के वैज्ञानिक चंद्रयान और सूर्ययान मिशन पर विशेष सत्रों में चर्चा करेंगे। यह उत्सव ज्ञान, विज्ञान, साहित्य और सामाजिक सरोकारों पर केंद्रित रहेगा।

पांच लाख से अधिक लोगों के शामिल होने की उम्मीद

आयोजन में करीब पांच लाख लोगों के ऑनलाइन और ऑफलाइन शामिल होने की संभावना है। कार्यक्रम के सत्र सुबह 11 बजे से रात 10 बजे तक आयोजित होंगे। प्रत्येक सत्र की अवधि 45 मिनट होगी और सत्र समाप्ति से पहले शंखनाद या डमरू की ध्वनि के माध्यम से समय की सूचना दी जाएगी।

कवि सम्मेलन और साहित्यिक सत्र होंगे आकर्षण का केंद्र

बनारस लिट फेस्ट के कवि सम्मेलन में पद्मश्री शीन काफ निजाम, राजेश रेड्डी, विष्णु सक्सेना, मदन मोहन दानिश, इकबाल अशहर, नीलोत्पल मृणाल, अंकिता सिंह, श्लेष गौतम, डॉ. रुचि चतुर्वेदी और अशोक वाजपेयी शामिल होंगे।इसके अलावा मंच पर ममता कालिया, अरुण कमल, अनामिका जैन, गगन गिल, बद्री नारायण, प्रो. सिद्धार्थ सिंह, उदयन वाजपेयी, नीरजा माधव और उर्मिला शिरीष जैसी प्रतिष्ठित साहित्यिक हस्तियां भी मौजूद रहेंगी।

महिलाओं के लिए विशेष पिंक बूथ

इस आयोजन में महिलाओं को समर्पित पिंक बूथ बनाया जाएगा। वहीं ज्ञान गंगा मंच, सुर प्रवाह मंच, सारस्वत मंच, काशी मंच और त्रिवेणी मंच पर संवाद, साहित्यिक विमर्श, कविता, संगीत और कला से जुड़े कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

प्रवेश निशुल्क, क्यूआर कोड से मिलेगा पास

बनारस लिट फेस्ट में प्रवेश पूरी तरह निःशुल्क रखा गया है। आयोजन समिति द्वारा क्यूआर कोड जारी किया जाएगा, जिसे स्कैन करके प्रवेश पास प्राप्त किया जा सकेगा।

पीयूष मिश्रा के बैंड से होगा समापन

उत्सव का समापन पीयूष मिश्रा के बैंड की विशेष प्रस्तुति के साथ किया जाएगा। आयोजन के बाद आर्थिक रूप से कमजोर बनारस के लेखकों, चित्रकारों और कवियों की सहायता भी की जाएगी।



Ktv News Varanasi

Greeting from KTV Channel, Varanasi Leading News and Social content Provider

Post a Comment

Previous Post Next Post