महाकवि जयशंकर प्रसाद साहित्य–संस्कृति महोत्सव 2026 के तहत निकली साहित्य-संस्कृति पदयात्रा

महाकवि जयशंकर प्रसाद साहित्य–संस्कृति महोत्सव 2026 के अंतर्गत साहित्य और सांस्कृतिक चेतना को जन-जन तक पहुँचाने के उद्देश्य से साहित्य–संस्कृति पदयात्रा निकाली गई। पदयात्रा में साहित्यप्रेमियों, शिक्षकों, छात्रों और बुद्धिजीवियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

पदयात्रा के दौरान महाकवि जयशंकर प्रसाद के साहित्य, विचारों और सांस्कृतिक योगदान को स्मरण करते हुए उनके रचनात्मक संदेशों को जनमानस तक पहुँचाने का प्रयास किया गया। प्रतिभागियों ने बैनर, पोस्टर और नारे के माध्यम से हिंदी साहित्य और भारतीय संस्कृति के संरक्षण व संवर्धन का संदेश दिया।

आयोजकों ने बताया कि इस महोत्सव का उद्देश्य नई पीढ़ी को साहित्य और संस्कृति से जोड़ना तथा महाकवि जयशंकर प्रसाद की अमूल्य साहित्यिक विरासत को जीवंत बनाए रखना है। पदयात्रा में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए ।



Post a Comment

Previous Post Next Post