दशाश्वमेध थाना परिसर में बाल विवाह के खिलाफ जागरूकता कार्यक्रम, दिलाई गई ‘बाल विवाह मुक्त भारत’ की शपथ

बाल विवाह जैसी सामाजिक कुरीति के खिलाफ जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से दशाश्वमेध थाना परिसर में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान थाना प्रभारी के नेतृत्व में उपस्थित लोगों को “बाल विवाह मुक्त भारत” बनाने की शपथ दिलाई गई।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अनंत राज गुप्ता ने कहा कि बाल विवाह को समाप्त करने के लिए समाज के हर वर्ग को आगे आना होगा। उन्होंने कहा कि जब तक आमजन इसमें सक्रिय भूमिका नहीं निभाएंगे, तब तक इस सामाजिक बुराई पर पूरी तरह अंकुश लगाना संभव नहीं है।

थाना प्रभारी ने शपथ दिलाते हुए कहा कि बाल विवाह की किसी भी सूचना पर प्रशासन द्वारा तत्काल कार्रवाई की जाएगी, लेकिन इसके लिए जनता का सहयोग बेहद आवश्यक है। उन्होंने स्पष्ट किया कि यदि कहीं भी बाल विवाह की तैयारी या घटना की जानकारी मिलती है, तो इसकी सूचना तुरंत पुलिस, पंचायत या प्रशासन को दी जाए।शपथ कार्यक्रम के दौरान उपस्थित लोगों ने संकल्प लिया कि वे अपने परिवार, पड़ोस और समुदाय में किसी भी बालिका का बाल विवाह नहीं होने देंगे। 

साथ ही बच्चों की शिक्षा, सुरक्षा और अधिकारों के लिए आवाज उठाने तथा बाल विवाह के खिलाफ हर संभव प्रयास करने का भी वादा किया।थाना प्रभारी ने कहा कि बाल विवाह न केवल कानूनन अपराध है, बल्कि यह बच्चों के भविष्य के साथ गंभीर खिलवाड़ है। ऐसे जागरूकता अभियानों के माध्यम से ही समाज को शिक्षित कर “बाल विवाह मुक्त भारत” के लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है।कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद रहे, जिन्होंने सामूहिक रूप से इस सामाजिक कुरीति के खिलाफ एकजुट होकर संघर्ष करने का संकल्प लिया।


Post a Comment

Previous Post Next Post