मिर्जामुराद थाना क्षेत्र में एक शादीशुदा महिला के लापता होने से इलाके में सनसनी फैल गई है। महिला के अचानक घर से गायब होने पर परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। काफी तलाश के बाद भी जब महिला का कोई सुराग नहीं लगा तो परिजनों ने मिर्जामुराद थाने में शिकायत दर्ज कराई।पुलिस ने परिजनों की तहरीर के आधार पर एक युवक समेत तीन लोगों के खिलाफ अपहरण का मुकदमा दर्ज किया है। परिजनों का आरोप है कि आरोपियों ने महिला का अपहरण किया है।
मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। संभावित स्थानों पर दबिश दी जा रही है और आरोपियों की तलाश की जा रही है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही महिला को बरामद कर पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा।घटना के बाद से महिला के परिजन परेशान हैं और न्याय की गुहार लगा रहे हैं। इलाके में इस घटना को लेकर चर्चा का माहौल बना हुआ है।

.jpeg)
