बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह के खिलाफ कर्नाटक के हाई ग्राउंड्स पुलिस स्टेशन में हिंदू धार्मिक भावनाओं और चाकुंडी दैव परंपरा का अपमान करने के आरोप में एफआईआर दर्ज की गई है। यह एफआईआर बेंगलुरु के वकील प्रशांत मेथल की शिकायत पर दर्ज की गई है।गोवा में आयोजित इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया (IFFI) से जुड़ा है। शिकायतकर्ता का आरोप है कि रणवीर सिंह ने मंच पर चाकुंडी दैव और पंजुरली-गुलिगा परंपरा से जुड़े भाव-हावभाव की नकल कर उनका मजाक उड़ाया।
आरोप है कि रणवीर सिंह ने चाकुंडी दैव को 'महिला भूत' कहकर संबोधित किया, जिससे धार्मिक भावनाएं आहत हुईं। चाकुंडी दैव को कर्नाटक के तटीय क्षेत्रों में रक्षक देवी और दिव्य स्त्री शक्ति का प्रतीक माना जाता है।बताया गया कि रणवीर सिंह ने फिल्म कांतारा के एक दृश्य को लेकर मंच पर मजाक किया और ऋषभ शेट्टी के सामने देवी से जुड़े किरदार की मिमिक्री भी की थी। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद आलोचना हुई थी।
यह मामला अब बेंगलुरु की प्रथम अतिरिक्त मुख्य महानगर मजिस्ट्रेट (CMM) अदालत को भेज दिया गया है और 8 अप्रैल को सुनवाई होनी है। अदालत के निर्देश पर पुलिस ने बीएनएस की धारा 175 (3) के तहत एफआईआर दर्ज की है।इससे पहले पणजी (गोवा) में भी रणवीर सिंह के खिलाफ शिकायत दर्ज हुई थी। विवाद बढ़ने के बाद अभिनेता ने सार्वजनिक रूप से माफी मांगी थी और कहा था कि उनका इरादा किसी की भावनाएं आहत करने का नहीं था।फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

.jpeg)
