शहर के दालमंडी क्षेत्र में कवरेज के दौरान एक यू-ट्यूबर मीडिया कर्मी के सिर पर ईंट गिरने से वह घायल हो गया। घटना के बाद मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए घायल को इलाज के लिए कबीर चौरा स्थित शिव प्रसाद गुप्त मंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया।
घायल मीडिया कर्मी की पहचान बरेली निवासी सौरव के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि वह दालमंडी क्षेत्र में कवरेज कर रहा था, तभी अचानक ऊपर से ईंट गिर गई, जिससे उसके सिर में चोट आ गई। घटना के बाद क्षेत्र में कुछ देर के लिए अफरा-तफरी का माहौल बन गया।अस्पताल सूत्रों के अनुसार घायल का इलाज जारी है और उसकी स्थिति फिलहाल स्थिर बताई जा रही है। घटना की जानकारी संबंधित विभागों को भी दे दी गई है।
Tags
Trending

.jpeg)
