प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी-2.0 के अंतर्गत उत्तर प्रदेश के दो लाख लाभार्थियों को पहली किस्त जारी की गई। इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से राशि सीधे लाभार्थियों के खातों में एक क्लिक में उपलब्ध कराई।
वाराणसी में इस योजना के तहत 3294 लाभार्थियों के खाते में पहली किस्त के रूप में एक-एक लाख रुपये सीधे ट्रांसफर किए गए। लाभार्थियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सीएम योगी ने बातचीत भी की और उन्हें बधाई दी।कार्यक्रम सिगरा स्थित रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में आयोजित किया गया।
सत्येंद्र कुमार, जिलाधिकारी, वाराणसी ने कहा, “लाभार्थियों को योजना का लाभ सीधे उनके खाते में उपलब्ध कराना हमारी प्राथमिकता है। इस योजना से नागरिकों को आवास सुविधा के साथ वित्तीय मदद भी मिल रही है।”
Tags
Trending

.jpeg)
