वाराणसी (काशी): शहर में बंदरों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। ताजा मामला काशी का है, जहां एक बंदर ने अचानक एक मासूम बच्चे पर हमला कर दिया। बंदर ने बच्चे के चेहरे, हाथ और पेट पर काट लिया, जिससे बच्चा बुरी तरह घायल हो गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, हमला इतना अचानक था कि आसपास मौजूद लोग कुछ समझ पाते, उससे पहले ही बंदर बच्चे पर झपट पड़ा। दर्द और डर के बीच मासूम ने मुंह पर मुक्के मारकर किसी तरह खुद को बचाने की कोशिश की और बंदर को भगाया। इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
घटना के बाद बच्चे को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी हालत फिलहाल स्थिर बताई जा रही है। स्थानीय लोगों में इस घटना को लेकर भारी नाराजगी है और प्रशासन से बंदरों के आतंक पर काबू पाने की मांग की जा रही है।
Tags
Trending

.jpeg)
