एक्ट्रेस उर्मिला ने SIT को सौंपे अहम ऑडियो, VIP गेस्ट का नाम आने से मचा हड़कंप

अंकिता भंडारी मर्डर केस में जांच तेज हो गई है। इस मामले में एक्ट्रेस उर्मिला आज देहरादून में पुलिस की विशेष जांच टीम (SIT) के समक्ष पेश हुईं। उर्मिला ने दोपहर करीब 12 बजे से लेकर शाम 6 बजे तक SIT के अधिकारियों से पूछताछ के दौरान केस से जुड़ी अहम जानकारियां साझा कीं।सूत्रों के मुताबिक, उर्मिला ने सुरेश राठौर से जुड़ी सभी ऑडियो रिकॉर्डिंग SIT को सौंप दी हैं। इन ऑडियो बातचीत में कई संवेदनशील तथ्यों का जिक्र है, जो जांच के लिहाज से काफी महत्वपूर्ण माने जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि इन्हीं ऑडियो क्लिप्स में पहली बार VIP गेस्ट का नाम ‘गट्टू’ सामने आया, जिसके बाद पूरे उत्तराखंड में राजनीतिक और सामाजिक हलचल तेज हो गई है।

पुलिस अधिकारियों के अनुसार, उर्मिला जांच में पूरा सहयोग कर रही हैं। SIT अब इन ऑडियो क्लिप्स की तकनीकी जांच कर रही है और उनसे जुड़े सभी पहलुओं को खंगाला जा रहा है। जांच एजेंसी यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि ऑडियो में सामने आए नामों की भूमिका क्या थी और उनका केस से किस तरह का संबंध है।जानकारी के मुताबिक, उर्मिला कल हरिद्वार में भी SIT के साथ रहेंगी, जहां आगे की पूछताछ और जांच प्रक्रिया पूरी की जाएगी। इस बीच, मामले में नए खुलासों की संभावना जताई जा रही है।

गौरतलब है कि अंकिता भंडारी हत्याकांड पहले से ही राज्य में आक्रोश का विषय बना हुआ है। अब VIP गेस्ट के नाम सामने आने के बाद लोगों की मांग है कि मामले की निष्पक्ष और गहराई से जांच हो तथा दोषियों को सख्त से सख्त सजा मिले। पुलिस का कहना है कि जांच पूरी तरह निष्पक्ष है और किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा।



Ktv News Varanasi

Greeting from KTV Channel, Varanasi Leading News and Social content Provider

Post a Comment

Previous Post Next Post