मणिकर्णिका घाट पर चल रहे विकास कार्यों के दौरान अहिल्याबाई होल्कर की प्रतिमा को क्षति पहुंचाए जाने के आरोपों के बीच महापौर अशोक कुमार तिवारी, शहर दक्षिणी विधायक डॉ. नीलकंठ तिवारी तथा नगर आयुक्त हिमांशु नागपाल ने घाट का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के बाद अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि घाट परिसर में किसी भी मंदिर या प्रतिमा को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है और सभी निर्माण कार्य शास्त्रोक्त मर्यादाओं व सुनियोजित ढंग से किए जा रहे हैं।महापौर अशोक कुमार तिवारी ने कहा कि विकास कार्यों को लेकर विपक्ष द्वारा अनावश्यक दुष्प्रचार किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि काशी विश्वनाथ धाम के विकास के समय भी इसी तरह के आरोप लगाए गए थे, जबकि वहां विरासत और मूर्तियों का संरक्षण किया गया। उन्होंने चुनौती देते हुए कहा कि कोई भी यह बता दे कि विकास कार्यों के कारण कहीं भी किसी धरोहर को क्षति पहुंची हो। राजनीति करनी है तो तथ्यों के साथ करें, सनातन समाज को बांटने का प्रयास न करें।
महापौर ने कहा कि मणिकर्णिका घाट पर आने वाले श्रद्धालुओं और आम लोगों को अब तक धूप और बरसात में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता था। बैठने की उचित व्यवस्था नहीं थी और न ही शौचालय जैसी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध थीं। प्रधानमंत्री की प्रेरणा और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रयासों से घाट के समग्र विकास का कार्य किया जा रहा है। यदि कहीं कोई कमी है तो उसे अवश्य बताया जाए, सुधार किया जाएगा, लेकिन झूठे आरोप लगाना बंद किया जाए।शहर दक्षिणी विधायक डॉ. नीलकंठ तिवारी ने कहा कि विपक्ष एआई तकनीक से तैयार फर्जी वीडियो के माध्यम से सनातन धर्म की आस्था को ठेस पहुंचाने की कोशिश कर रहा है। उन्होंने स्पष्ट किया कि न तो किसी प्राचीन मंदिर को और न ही किसी मूर्ति को नुकसान पहुंचा है। कुछ प्राचीन कलाकृतियां ड्रिलिंग के दौरान उत्पन्न वाइब्रेशन के कारण संवेदनशील स्थिति में थीं, इसलिए उन्हें सावधानीपूर्वक सुरक्षित किया गया है।
निरीक्षण के दौरान यह भी बताया गया कि जिस कुंभ महादेव मंदिर को लेकर भ्रम फैलाया जा रहा है, वह अपने स्थान पर ससम्मान विराजमान है। मंदिर में स्थापित नंदी और गणेश जी की प्रतिमाएं पूरी तरह सुरक्षित हैं और वहां नियमित रूप से पूजा-अर्चना हो रही है। इसी तरह रानी अहिल्याबाई होल्कर की प्रतिमा को भी संरक्षित रखा गया है, जिसे परियोजना पूर्ण होने के बाद सम्मानपूर्वक स्थापित किया जाएगा।इस अवसर पर तीर्थ पुरोहित प्रेमशंकर दूबे, गौरव द्विवेदी सहित स्थानीय लोगों से भी जनप्रतिनिधियों ने संवाद किया।

.jpeg)
