सेंट्रल बार एसोसिएशन के नवनिर्वाचित अध्यक्ष प्रेम प्रकाश सिंह गौतम ने कचहरी परिसर की बदहाल व्यवस्थाओं पर गहरी चिंता व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि परिसर में सुरक्षा व्यवस्था और बुनियादी सुविधाओं की गंभीर कमी के कारण अधिवक्ताओं को प्रतिदिन अनेक समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।प्रेम प्रकाश सिंह गौतम ने बताया कि कचहरी परिसर में अधिवक्ताओं के लिए बैठने की समुचित व्यवस्था नहीं है, वहीं शुद्ध पेयजल की उपलब्धता भी अत्यंत सीमित है। इससे अधिवक्ताओं के साथ-साथ वादकारियों को भी परेशानी हो रही है।
उन्होंने कहा कि इन समस्याओं को लेकर सेंट्रल बार एसोसिएशन गंभीरता से विचार कर रही है और इनके स्थायी समाधान के लिए ठोस कदम उठाए जाएंगे। इसी क्रम में शीघ्र ही वाराणसी के जिलाधिकारी से मुलाकात कर इन मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की जाएगी।नवनिर्वाचित अध्यक्ष ने बताया कि जिलाधिकारी से मिलने के दौरान कचहरी परिसर में सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ करने, अधिवक्ताओं के लिए बैठक, पेयजल, स्वच्छता एवं अन्य आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराने की मांग प्रमुखता से रखी जाएगी।
उन्होंने आश्वासन दिया कि अधिवक्ताओं के हितों की रक्षा और सुविधाओं में सुधार उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता रहेगी और इसके लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा। वही इस अवसर पर नवनिर्वाचित अध्यक्ष प्रेम प्रकाश सिंह गौतम का अधिवक्ताओं ने माल्यार्पण किया और उन्हें मिठाई खिलाकर बधाई एवं शुभकामनाएं दी।


