दी तहसीलदार बार सदर वाराणसी का वार्षिक चुनाव शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में सकुशल संपन्न हुआ। दोपहर तक मतदान प्रक्रिया पूरी होने के बाद शाम को मतगणना कर नवनिर्वाचित पदाधिकारियों की घोषणा कर दी गई।चुनाव में महामंत्री एवं लेखा परीक्षक पदों पर कड़ी टक्कर देखने को मिली, जबकि शेष सभी पदों पर उम्मीदवारों को निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया।चुनाव परिणाम के अनुसार अध्यक्ष पद पर अनिल कुमार, उपाध्यक्ष पद पर आनंद कुमार, कोषाध्यक्ष पद पर संजय कुमार मौर्य निर्विरोध निर्वाचित हुए। वहीं संयुक्त सचिव (प्रशासन) पद पर आनंद कुमार प्रजापति, संयुक्त सचिव (पुस्तकालय) पद पर दीप दर्शन प्रसाद तथा संयुक्त सचिव (प्रकाशन) पद पर सुनील कुमार निर्विरोध चुने गए।
इसके अतिरिक्त प्रबंध समिति के छह पदों पर आशीष प्रजापति, महेंद्र प्रसाद, प्रदीप कुमार यादव, शिवकुमार गुप्ता, राम नरेश यादव एवं सुजीत कुमार यादव को भी निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया।चुनाव में केवल दो पदों पर मतदान हुआ, जिसमें महामंत्री पद पर दिनेश कुमार तथा लेखा परीक्षक पद पर अजीत कुमार यादव विजयी घोषित किए गए। चुनाव अधिकारी द्वारा औपचारिक रूप से चुनाव परिणामों की घोषणा की गई।
घोषणा के उपरांत नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को अधिवक्ता कन्हैया दुबे, संतोष मिश्रा, रुद्रनाथ, पवन, चंद्रशेखर सहित अनेक वरिष्ठ अधिवक्ताओं ने माल्यार्पण कर शुभकामनाएं एवं बधाइयां दीं।


