चाइनीज मांझे के खिलाफ जन जागरण पखवाड़ा का चौथा चरण, अभिभावकों से की गई अपील

उत्तर प्रदेश भाईचारा कमेटी के तत्वावधान में चाइनीज मांझे के खिलाफ जन जागरण पखवाड़ा के तहत चौथे चरण का आयोजन पुलिस चौकी दशाश्वमेध पर किया गया। यह कार्यक्रम श्री गणेश चतुर्थी के अवसर पर आयोजित हुआ, जिसमें श्री गणेश जी का पूजन कर समाज को जागरूक करने का संदेश दिया गया।इस अवसर पर संस्था द्वारा अभिभावकों से विशेष अपील की गई कि वे अपने परिवार के बच्चों को चाइनीज मांझे से दूर रखें और भारतीय मांझे से पतंग उड़ाने के लिए प्रेरित करें, ताकि पर्व सुरक्षित और आनंदमय बनाया जा सके।


संस्था के प्रदेश पदाधिकारी प्रमोद वर्मा ने अभिभावकों सहित पूरे परिवार—से जन जागरण पखवाड़े में सहयोग करने की अपील की। उन्होंने कहा कि जब तक अभिभावक स्वयं जागरूक नहीं होंगे, तब तक वाराणसी को चाइनीज मांझा मुक्त बनाना संभव नहीं है।उन्होंने चेतावनी दी कि चाइनीज मांझा मनुष्य, पशु और पक्षियों के लिए जानलेवा साबित हो रहा है, ऐसे में समाज का हर वर्ग जिम्मेदारी निभाए।

कार्यक्रम में आकाश त्रिपाठी, साड़ी व्यवसायी एवं सदस्य काशी तीर्थ पुरोहित महासभा ने कहा,“मैं सर्वप्रथम समस्त काशीवासियों और देशवासियों को गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं। उत्तर प्रदेश भाईचारा कमेटी द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम के माध्यम से हम सभी से अपील करते हैं कि चाइनीज मांझे का पूर्ण रूप से बहिष्कार करें और भारतीय मांझे का प्रयोग करें, ताकि किसी भी प्रकार की जान-माल की क्षति न हो और हम मकर संक्रांति का पर्व हर्षोल्लास व सुरक्षित वातावरण में मना सकें।”



Post a Comment

Previous Post Next Post