प्रयागराज के रिहायशी इलाके में घुसा तेंदुआ, 2 लोग घायल; किसान ने दिखाया साहस, कमरे में किया बंद

प्रयागराज के झुंसी थाना क्षेत्र के छिबैया गांव में उस समय हड़कंप मच गया, जब एक तेंदुआ रिहायशी इलाके में घुस आया। तेंदुए ने दो लोगों पर हमला कर उन्हें घायल कर दिया। इसके बाद वह एक किसान के घर में घुस गया। घर में मौजूद परिवार के पांच लोगों ने भागकर अपनी जान बचाई। किसान ने साहस दिखाते हुए तेंदुए को एक कमरे में बंद कर दिया।घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग अलर्ट हो गया। तेंदुए को पकड़ने के लिए कानपुर से विशेष रेस्क्यू टीम बुलाई गई है। मौके पर वन विभाग के अधिकारी, चार थानों की पुलिस फोर्स और प्रशासनिक अमला मौजूद है।

एहतियातन पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी गई है। मकान के चारों ओर जाल बिछा दिया गया है, ताकि तेंदुआ बाहर न निकल सके। गांव में भारी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई है।ग्रामीणों के मुताबिक, सुबह तेंदुआ गांव के पास एक तालाब के किनारे देखा गया था। तेंदुए को देखते ही ग्रामीण इकट्ठा हो गए। इसी दौरान किसी व्यक्ति ने उस पर पत्थर फेंक दिया, जिससे तेंदुआ आक्रामक हो गया। वह गुर्राते हुए भीड़ की ओर दौड़ा, जिसके बाद लोग जान बचाकर इधर-उधर भागने लगे।घबराया हुआ तेंदुआ गांव की ओर भागा और चंद्रशेखर सिंह के मकान में घुस गया। 

उस समय घर में चंद्रशेखर सिंह, दो महिलाएं और दो बच्चे मौजूद थे। चंद्रशेखर सिंह ने बताया कि उन्होंने किसी तरह परिवार के सभी सदस्यों को सुरक्षित बाहर निकाला और तेंदुए को एक कमरे में बंद कर दिया।फिलहाल तेंदुआ उसी कमरे में बंद है। वन विभाग की टीम उसे सुरक्षित तरीके से पकड़ने की कोशिश कर रही है। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे घरों में रहें और रेस्क्यू ऑपरेशन में किसी तरह की बाधा न डालें।





Ktv News Varanasi

Greeting from KTV Channel, Varanasi Leading News and Social content Provider

Post a Comment

Previous Post Next Post