सड़क विवाद बना बर्बर पिटाई का मामला, बस ड्राइवर-क्लीनर ने बाप-बेटों को डिपो में घसीटकर पीटा

सहारनपुर में रास्ते पर गाड़ी खड़ी करने को लेकर हुआ विवाद हिंसक झड़प में बदल गया। आरोप है कि रोडवेज बस के ड्राइवर और क्लीनर ने कार सवार बाप और उसके दो बेटों को जबरन बस डिपो ले जाकर बेरहमी से पीटा। घटना गुरुवार को थाना फतेहपुर क्षेत्र की है।छुटमलपुर निवासी सोनू सैनी ने बताया कि वह गुरुवार सुबह अपने दो बेटों हर्ष सैनी और मुकुल सैनी के साथ सहारनपुर के पंजाबी मार्केट में खरीदारी करने आए थे। कार उनका बेटा चला रहा था। शनिदेव मंदिर के पास कार खड़ी करने के दौरान एक रोडवेज बस ने साइड से टक्कर मार दी। इसके बाद बस को रास्ते में खड़ा कर दिया गया।

आरोप है कि जब कार सवारों ने बस हटाने को कहा तो ड्राइवर और क्लीनर गाली-गलौज करने लगे। कहासुनी बढ़ने पर दोनों बस से उतरे और अपने कुछ साथियों के साथ मिलकर सोनू सैनी और उनके दोनों बेटों को जबरन खींचकर रोडवेज डिपो ले गए। वहां गेट बंद कर दिया गया और तीनों को जमीन पर गिराकर लाठी-डंडों से पीटा गया।पीड़ितों का आरोप है कि करीब आधे घंटे तक उन्हें जमीन पर घसीट-घसीटकर मारा गया। वे दर्द से चीखते रहे, लेकिन किसी ने नहीं सुनी। शोर सुनकर राहगीर और आसपास के लोग डिपो पहुंचे। उन्होंने गेट का ताला खुलवाया और तीनों को रोडवेज कर्मचारियों के चंगुल से छुड़ाया। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई।

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली। घायल बाप-बेटों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फतेहपुर में भर्ती कराया गया। पुलिस ने आरोपी बस ड्राइवर और क्लीनर को हिरासत में लेकर पूछताछ के लिए थाने ले आई है।पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और तहरीर के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।



Ktv News Varanasi

Greeting from KTV Channel, Varanasi Leading News and Social content Provider

Post a Comment

Previous Post Next Post