प्रेमी ने 7 बच्चों की मां की हत्या कर जमीन में दफनाया, 10 महीने बाद खुला राज

कानपुर जिले में एक दिल दहला देने वाला हत्याकांड सामने आया है। 7 बच्चों की मां की उसके प्रेमी ने गला दबाकर हत्या कर दी और शव को जमीन में दफना दिया। आरोपी ने करीब 10 महीने तक इस वारदात का राज छिपाए रखा। मामले का खुलासा तब हुआ, जब महिला अपने बेटे के बुलाने पर परिवार की शादी में नहीं पहुंची और बेटे को शक हो गया।जानकारी के मुताबिक, महिला के पति की मौत के बाद वह गांव के ही एक व्यक्ति गोरेलाल के साथ रहने लगी थी। दोनों के बीच लंबे समय से संबंध थे। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह महिला को छोड़ना चाहता था और उसे अपने भाई के साथ रहने के लिए कहता था, लेकिन महिला इसके लिए तैयार नहीं हुई। इसी बात को लेकर विवाद बढ़ा और उसने महिला की गला दबाकर हत्या कर दी।

टिकवांपुर गांव निवासी बबलू ने बताया कि उसके पिता रामबाबू संखवार की करीब तीन साल पहले मौत हो गई थी। इसके बाद उसकी मां रेशमा (45) घर छोड़कर गांव के ही गोरेलाल के साथ रहने लगी थी, जिसका घर करीब 300 मीटर की दूरी पर है। मां के अलग रहने के बाद बच्चों ने उनसे संपर्क कम कर दिया था।अप्रैल में गोरेलाल महिला को लेकर इटावा चला गया था। लौटने पर जब बेटे ने मां के बारे में पूछा, तो उसने कहा कि वह वहीं काम करेगी और अगले साल आएगी। 29 नवंबर को परिवार में शादी थी, जिसके लिए बेटे ने मां को बुलाया, लेकिन वह नहीं आई। उस समय इस बात पर ज्यादा ध्यान नहीं दिया गया।करीब पांच दिन पहले गोरेलाल बेटे से नशे की हालत में मिला। जब बेटे ने मां के बारे में पूछा, तो आरोपी ने कहा कि उसकी मां अब कभी नहीं आएगी और उसे मारकर फेंक दिया है। इसके बाद दोनों में झगड़ा हो गया और पुलिस को सूचना दी गई। पहले आरोपी का शांति भंग में चालान हुआ, लेकिन बाद में 5 जनवरी को घाटमपुर एसीपी को तहरीर देकर शिकायत दर्ज कराई गई।


पुलिस ने 6 जनवरी को गोरेलाल को हिरासत में लिया। शुरुआत में वह टालमटोल करता रहा, लेकिन 7 जनवरी की शाम को उसने जुर्म कबूल कर लिया। आरोपी ने बताया कि उसने शव को गांव में ही दफनाया है। पहले उसने नशे में होने की बात कहकर सही जगह नहीं बताई, लेकिन सख्ती के बाद उसने बच्चूलाल के ट्यूबवेल के पास स्थित टावर के नीचे शव दफनाने की जगह बताई।बुधवार रात करीब 11 बजे एसीपी कृष्णकांत यादव छह थानों की फोर्स और फोरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचे। करीब आधे घंटे की खुदाई के बाद 7 फीट गहरे गड्ढे से महिला का कंकाल बरामद हुआ। कंकाल बैठी हुई अवस्था में था। मौके से एक गली हुई साड़ी भी मिली, जिसे बेटे ने अपनी मां की बताया। गांव के करीब 150 लोग इस दौरान मौके पर मौजूद रहे।फोरेंसिक टीम ने मौके से सबूत जुटाए हैं। कंकाल को पोस्टमॉर्टम और फॉरेंसिक जांच के लिए भेज दिया गया है। पुलिस का कहना है कि रिपोर्ट आने के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।



Ktv News Varanasi

Greeting from KTV Channel, Varanasi Leading News and Social content Provider

Post a Comment

Previous Post Next Post