सुसुवाही स्थित पंचायत भवन के बूथ संख्या 400, 401 एवं 402 पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ का सामूहिक श्रवण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का आयोजन स्थानीय पार्षद सुरेश कुमार उर्फ गुड्डू पटेल के नेतृत्व में किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में ग्रामीणों एवं भाजपा कार्यकर्ताओं ने सहभागिता की।कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर देशवासियों को शुभकामनाएं देते हुए मतदाताओं से अपने मताधिकार का अनिवार्य रूप से प्रयोग करने की अपील की। उन्होंने कहा कि मतदान केवल अधिकार ही नहीं, बल्कि लोकतंत्र को सशक्त बनाने की नागरिक जिम्मेदारी भी है।
प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में स्टार्टअप इंडिया, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई), जल संरक्षण एवं पोषक अनाज जैसे विषयों पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने मोटे अनाज को स्वास्थ्य और किसानों दोनों के लिए लाभकारी बताते हुए इसके अधिकाधिक उपयोग पर जोर दिया।पार्षद सुरेश पटेल ने बताया कि प्रधानमंत्री ने गुजरात के चंदनिया गांव का उदाहरण देते हुए सामूहिक भोजन व्यवस्था को सामाजिक एकता और भाईचारे का उत्कृष्ट उदाहरण बताया। साथ ही, जलाशयों के निर्माण और जल संरक्षण को भविष्य की सबसे बड़ी आवश्यकता बताते हुए प्रत्येक नागरिक से पानी बचाने की अपील की।
कार्यक्रम के दौरान उपस्थित लोगों को मतदान करने की शपथ दिलाई गई तथा लोकतांत्रिक प्रक्रिया में सक्रिय भागीदारी के लिए प्रेरित किया गया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रहित, मतदान जागरूकता और सामाजिक एकता के संकल्प के साथ किया गया।इस अवसर पर पार्षद सुरेश कुमार उर्फ गुड्डू पटेल, भाजपा बूथ अध्यक्ष सुनील गुप्ता, बांकेलाल, कन्हैया पटेल, शैलेश वर्मा, बबलू पटेल, राजेश कुमार सोनू, सुभाष कुमार, पंकज शर्मा, संतोष पाल सहित वरिष्ठ भाजपा नेता अरविंद खरवार एवं पार्टी के अन्य कार्यकर्ता तथा सैकड़ों ग्रामीण महिला-पुरुष उपस्थित रहे।

.jpeg)
