जेपीएम इंग्लिश स्कूल में देशभक्ति के साथ मनाया गया 77वां गणतंत्र दिवस

जेपीएम इंग्लिश स्कूल में भारत का 77वां गणतंत्र दिवस अत्यंत उत्साह, उल्लास और देशभक्ति के वातावरण में मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत ध्वजारोहण एवं राष्ट्रगान के साथ हुई, जिसमें उपस्थित सभी लोगों ने देश के संविधान, स्वतंत्रता सेनानियों और राष्ट्रीय एकता के प्रति सम्मान व्यक्त किया।इस अवसर पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा देशभक्ति से ओतप्रोत सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दी गईं। 

इन कार्यक्रमों के माध्यम से विद्यार्थियों ने देश की एकता, अखंडता और नागरिक कर्तव्यों का संदेश दिया।समारोह में विद्यालय के चेयरमैन रामजनम कुशवाहा, डायरेक्टर शोभा कुशवाहा, चीफ एक्जीक्यूटिव श्री रजनीश कुशवाहा, प्रिंसिपल रति कुशवाहा सहित विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाएं, अभिभावकगण एवं अन्य गणमान्य सदस्य उपस्थित रहे।कार्यक्रम के दौरान वक्ताओं ने गणतंत्र दिवस के महत्व पर प्रकाश डालते हुए विद्यार्थियों को संविधान के मूल्यों को आत्मसात करने तथा जिम्मेदार नागरिक बनने के लिए प्रेरित किया।




Ktv News Varanasi

Greeting from KTV Channel, Varanasi Leading News and Social content Provider

Post a Comment

Previous Post Next Post