बनारस रेल इंजन कारखाना (बरेका) में 77वां गणतंत्र दिवस समारोह बड़े ही हर्षोल्लास और गरिमा के साथ मनाया गया। बरेका खेलकूद स्टेडियम में आयोजित मुख्य समारोह में महाप्रबंधक सोमेश कुमार ने ध्वजारोहण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इसके पश्चात राष्ट्रीय गान हुआ एवं महाप्रबंधक ने परेड की सलामी ली।
समारोह में रेलवे सुरक्षा बल, नागरिक सुरक्षा संगठन, सेंट जॉन्स एम्बुलेंस ब्रिगेड, भारत स्काउट्स एवं गाइड्स, बरेका इंटर कॉलेज स्काउट्स एवं गाइड्स तथा कब-बुलबुल की टुकड़ियों द्वारा अनुशासित एवं आकर्षक परेड प्रस्तुत की गई, जिसका निरीक्षण महाप्रबंधक द्वारा किया गया।अपने संबोधन में सोमेश कुमार ने स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान को नमन करते हुए बरेका की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला।
उन्होंने बताया कि गत वित्तीय वर्ष में बरेका ने रिकॉर्ड 477 लोकोमोटिव का निर्माण किया और चालू वित्तीय वर्ष में 570 से अधिक लोकोमोटिव निर्माण का लक्ष्य पार करने की उम्मीद है। अब तक बरेका द्वारा 11,000 से अधिक लोकोमोटिव का निर्माण किया जा चुका है तथा 170 से अधिक इंजन विभिन्न देशों को निर्यात किए गए हैं। वर्तमान में मोज़ाम्बिक रेलवे को 10 डीज़ल लोकोमोटिव निर्यात किए जा रहे हैं।
उन्होंने बताया कि बरेका निर्मित इंजनों में आधुनिक तकनीक के तहत ‘कवच’, DPWCS, वाटरलेस यूरिनल, CLI सीट एवं सिग्नल एक्सचेंज लाइट जैसी सुविधाएं शामिल की जा रही हैं, जिसके लिए बरेका को सर्वश्रेष्ठ लोको कैब का प्रथम पुरस्कार भी प्राप्त हुआ है। इसके साथ ही ‘अमृत भारत पुश-पुल’ लोकोमोटिव का निर्माण भी सफलतापूर्वक किया जा रहा है।ऊर्जा संरक्षण के क्षेत्र में बरेका ने वर्ष 2025 में उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल करते हुए ऊर्जा खपत में 17.82% की बचत तथा सौर ऊर्जा उत्पादन में 5.78% की वृद्धि की है, जिससे 1.61 करोड़ रुपये की आर्थिक बचत हुई है। जल संरक्षण के लिए 39 डीप रिचार्ज बोरवेल का निर्माण एवं लगभग 4500 वृक्षारोपण किए गए हैं, जिसके लिए बरेका को ‘जल प्रहरी पुरस्कार’ से सम्मानित किया गया है।
समारोह के दौरान दिव्यांग कर्मचारियों को सहायक उपकरण वितरित किए गए। आरपीएफ द्वारा प्रस्तुत डॉग शो आकर्षण का केंद्र रहा। वहीं संगीत महाविद्यालय, बरेका सांस्कृतिक संस्था, चेतना प्रशिक्षण केंद्र, बाल निकेतन स्कूल, सेंट जॉन्स स्कूल, बरेका इंटर कॉलेज एवं स्काउट-गाइड के विद्यार्थियों द्वारा देशभक्ति से ओतप्रोत सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दी गईं।
कार्यक्रम के अंत में उपस्थित जनसमूह ने वंदे मातरम् का सामूहिक गान किया। इसके पश्चात महाप्रबंधक एवं बरेका महिला कल्याण संगठन की अध्यक्षा मोनिका श्रीवास्तव ने केंद्रीय चिकित्सालय में अत्याधुनिक एक्स-रे मशीन का उद्घाटन किया तथा मरीजों को उपहार वितरित किए।इस अवसर पर बरेका के सभी प्रमुख विभागाध्यक्ष, महिला कल्याण संगठन के पदाधिकारी, कर्मचारी परिषद, विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधि, कर्मचारीगण, उनके परिजन एवं बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन आरपीएफ निरीक्षक के. के. सिंह एवं शैलेन्द्री ने किया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन प्रमुख मुख्य कार्मिक अधिकारी लालजी चौधरी द्वारा किया गया।




.jpeg)
