मैक्स अस्पताल, लखनऊ ने वाराणसी में शुरू की विशेष ऑन्कोलॉजी ओपीडी सेवाएं

कैंसर मरीजों को उनके घर के नजदीक उन्नत इलाज उपलब्ध कराने की दिशा में एक अहम पहल करते हुए मैक्स सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल, लखनऊ ने चक्रपाणि कैंसर एंड मल्टीस्पेशियलिटी हॉस्पिटल, वाराणसी के सहयोग से विशेष ऑन्कोलॉजी ओपीडी सेवाओं की शुरुआत की है।इन ओपीडी सेवाओं का शुभारंभ मैक्स सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल, लखनऊ में रेडिएशन ऑन्कोलॉजी के एसोसिएट डायरेक्टर डॉ. साकेत पांडेय की उपस्थिति में किया गया।जानकारी के अनुसार, डॉ. साकेत पांडेय हर महीने के दूसरे शनिवार को सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक चक्रपाणि कैंसर एंड मल्टीस्पेशियलिटी हॉस्पिटल, शिवदासपुर, वाराणसी में उपलब्ध रहेंगे। 

इस दौरान वे कैंसर मरीजों की प्राथमिक जांच के साथ-साथ फॉलो-अप परामर्श भी देंगे।इस अवसर पर डॉ. साकेत पांडेय ने कहा कि जानकारी की कमी के कारण लोग अक्सर कैंसर के शुरुआती लक्षणों को नजरअंदाज कर देते हैं, जिससे बीमारी गंभीर अवस्था में पहुंच जाती है। उन्होंने लोगों को कैंसर से बचाव, स्वस्थ जीवनशैली अपनाने, सेल्फ-एग्ज़ामिनेशन और समय पर स्क्रीनिंग के प्रति जागरूक होने की जरूरत बताई।डॉ. पांडेय ने बताया कि आधुनिक चिकित्सा तकनीकों जैसे मिनिमली इनवेसिव और रोबोटिक-असिस्टेड सर्जरी के कारण अब इलाज अधिक सटीक, सुरक्षित और तेजी से रिकवरी वाला हो गया है। 

समय पर जांच से कैंसर की शुरुआती अवस्था में पहचान संभव होती है, जिससे इलाज के बेहतर परिणाम मिलते हैं और मरीज के जीवन स्तर में सुधार आता है।मैक्स सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल, लखनऊ की इस पहल से वाराणसी और आसपास के क्षेत्रों के लोगों को अब स्थानीय स्तर पर विशेषज्ञ परामर्श, सेकेंड ओपिनियन और उन्नत कैंसर इलाज से जुड़ी जानकारी मिल सकेगी, जिससे समय पर सही दिशा में उपचार संभव हो पाएगा।



Ktv News Varanasi

Greeting from KTV Channel, Varanasi Leading News and Social content Provider

Post a Comment

Previous Post Next Post