26 जनवरी गणतंत्र दिवस के राष्ट्रीय पर्व को लेकर वाराणसी के बाजारों में खासा उत्साह और तेजी देखने को मिल रही है। देशभक्ति के रंग में रंगे बाजारों में तिरंगा ध्वज की मांग अचानक बढ़ गई है।
बाजारों में बच्चों और युवाओं के लिए आकर्षक देशभक्ति सामग्री उपलब्ध है। तिरंगे के साथ-साथ बच्चों के लिए टैटू, स्टीकर, टी-शर्ट, कैप, ध्वज के अलावा बनारसी दुपट्टे भी लोगों को खूब आकर्षित कर रहे हैं।व्यापारियों का कहना है कि खरीदारी और बढ़ने की उम्मीद है। वहीं लोग भी पूरे उत्साह के साथ राष्ट्रीय पर्व मनाने की तैयारी में जुटे हुए हैं।
Tags
Trending

.jpeg)
