वेंडर्स डे के अवसर पर स्ट्रीट वेंडर सेवा समिति की ओर से जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर विभिन्न प्रमुख मुद्दों और मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा गया। इस दौरान नेशनल एसोसिएशन ऑफ स्ट्रीट वेंडर्स ऑफ इंडिया (NASVI) से जुड़े पदाधिकारी और सदस्य बड़ी संख्या में मौजूद रहे।
ज्ञापन के माध्यम से स्ट्रीट वेंडर्स ने प्रशासन के सामने वैकल्पिक वेंडिंग स्थल उपलब्ध कराने, रोजगार की सुरक्षा सुनिश्चित करने सहित कई अहम मांगें रखीं। साथ ही यह भी मांग की गई कि टाउन वेंडिंग कमेटी की बैठक कम से कम हर तीन महीने में एक बार अनिवार्य रूप से आयोजित की जाए, ताकि वेंडर्स से जुड़े मुद्दों का समय पर समाधान हो सके।
वेंडर्स ने बताया कि शहर में लगातार हो रही कार्रवाई के चलते उनके सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो रहा है, ऐसे में स्पष्ट नीति और स्थायी व्यवस्था बेहद जरूरी है। ज्ञापन में वेंडर्स के पहचान पत्र, वेंडिंग जोन की स्पष्टता और नियमों के समान पालन जैसे मुद्दे भी उठाए गए।इस मौके पर स्ट्रीट वेंडर सेवा समिति के प्रदेश अध्यक्ष ऋषि नारायण ने कहा कि वेंडर्स शहर की अर्थव्यवस्था का अहम हिस्सा हैं और उनके हितों की अनदेखी नहीं की जानी चाहिए। उन्होंने प्रशासन से सकारात्मक पहल की मांग की।

.jpeg)
