आचार्य सीताराम चतुर्वेदी महिला महाविद्यालय में राष्ट्रीय युवा दिवस मनाया गया

सोमवार को डोमरी (पड़ाव), रामनगर, वाराणसी स्थित आचार्य सीताराम चतुर्वेदी महिला महाविद्यालय में स्वामी विवेकानंद जी का जन्मदिवस राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ स्वामी विवेकानंद जी एवं महाविद्यालय के संस्थापक आचार्य पंडित सीताराम चतुर्वेदी जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर किया गया।

इस अवसर पर महाविद्यालय के प्रवक्ता मुकेश कुमार गुप्ता ने अपने उद्बोधन में कहा कि स्वामी विवेकानंद जी का जन्मदिवस राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाने का उद्देश्य युवाओं को उनके विचारों से जोड़ना और राष्ट्र निर्माण के लिए प्रेरित करना है। उन्होंने कहा कि स्वामी विवेकानंद केवल एक महान संत ही नहीं, बल्कि युवाओं के सशक्त मार्गदर्शक थे। उनका प्रेरणादायी मंत्र “उठो, जागो और तब तक मत रुको जब तक लक्ष्य की प्राप्ति न हो जाए” आज भी युवाओं के लिए मार्गदर्शक दीपक है। उनका जीवन आत्मविश्वास, साहस और सेवा की प्रेरणा देता है।

कार्यक्रम के दौरान महाविद्यालय की छात्राओं ज्योति कुमारी, नेहा, अंतिमा, रागिनी एवं निमिषा केशरी ने स्वामी विवेकानंद जी के जीवन एवं विचारों पर अपने-अपने विचार प्रस्तुत किए।

कार्यक्रम के अंत में डॉ. अरुण कुमार दुबे ने उपस्थित सभी अतिथियों, शिक्षकों एवं छात्राओं के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया, जबकि मंच संचालन डॉ. लक्ष्मी द्वारा किया गया।

Advertisement

इस अवसर पर प्रमुख रूप से डॉ. सूर्य प्रकाश वर्मा, डॉ. प्रतिमा राय, दीपक गुप्ता, सुश्री वैशाली पाण्डेय, सुश्री नेहा सिंह, सुश्री अंजली विश्वकर्मा, सोफिया खानम, अजय कुमार शुक्ला सहित महाविद्यालय के अन्य शिक्षक-शिक्षिकाएं एवं बड़ी संख्या में छात्राएं उपस्थित रहीं।



Ktv News Varanasi

Greeting from KTV Channel, Varanasi Leading News and Social content Provider

Post a Comment

Previous Post Next Post