एक वीडियो ने बदली किस्मत मोनालिसा का दिल जानिया टीज़र ट्रेंड में

महाकुंभ के दौरान अपनी मासूम मुस्कान और सादगी भरे अंदाज़ से रातों-रात सोशल मीडिया सेंसेशन बनी वायरल गर्ल मोनालिसा अब एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में कदम रख चुकी हैं। मोनालिसा के पहले म्यूज़िक वीडियो ‘दिल जानिया’ का टीज़र हाल ही में लॉन्च किया गया, जिसने रिलीज़ होते ही इंटरनेट पर धूम मचा दी है।टीज़र में मोनालिसा का बिल्कुल नया और रोमांटिक अवतार देखने को मिल रहा है। पारंपरिक सादगी से हटकर इस बार वह ग्लैमरस और एक्सप्रेसिव अंदाज़ में नजर आ रही हैं। 

गाने की लोकेशन, म्यूज़िक और सिनेमैटोग्राफी के साथ-साथ मोनालिसा की स्क्रीन प्रेज़ेंस भी दर्शकों को खूब पसंद आ रही है। उनके एक्सप्रेशंस और कैमरे के सामने सहजता ने यह साबित कर दिया है कि वह सिर्फ वायरल चेहरा नहीं, बल्कि आगे चलकर एक मजबूत कलाकार भी बन सकती हैं।टीज़र रिलीज़ के बाद सोशल मीडिया पर फैंस की प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गई है। किसी ने लिखा, “महाकुंभ से म्यूज़िक वीडियो तक का सफर कमाल का है”, तो किसी ने कहा, “किस्मत हो तो ऐसी, मेहनत और मौका दोनों साथ मिले”। 

कई यूज़र्स मोनालिसा की तुलना अब इंडस्ट्री की उभरती नई चेहरों से करने लगे हैं।बताया जा रहा है कि ‘दिल जानिया’ एक रोमांटिक सॉन्ग है, जिसमें प्यार, इमोशन और सादगी का खूबसूरत मेल देखने को मिलेगा। मोनालिसा के फैंस अब बेसब्री से फुल सॉन्ग की रिलीज़ का इंतज़ार कर रहे हैं। यह गाना उनके करियर के लिए एक बड़ा टर्निंग पॉइंट साबित हो सकता है।महाकुंभ में वायरल हुई एक आम लड़की का इस तरह म्यूज़िक इंडस्ट्री तक पहुंचना न सिर्फ हैरान करता है, बल्कि हजारों युवाओं के लिए प्रेरणा भी बन रहा है। मोनालिसा की कहानी इस बात का सबूत है कि कभी-कभी ज़िंदगी एक पल में पूरी तरह बदल सकती है।



Ktv News Varanasi

Greeting from KTV Channel, Varanasi Leading News and Social content Provider

Post a Comment

Previous Post Next Post