नई दिल्ली नितिन नवीन की ताजपोशी के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन ने राजनीतिक हलकों में खास चर्चा पैदा कर दी। अपने भाषण के दौरान पीएम मोदी ने न केवल नितिन नवीन को बधाई दी, बल्कि केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह और नितिन गडकरी का भी विशेष रूप से उल्लेख किया। इसे पार्टी की संगठनात्मक परंपरा, नेतृत्व विकास और अनुभव के सम्मान से जोड़कर देखा जा रहा है।
प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि भारतीय जनता पार्टी में नेतृत्व केवल पद से नहीं, बल्कि तपस्या, संगठन के प्रति समर्पण और निरंतर जनसेवा से तैयार होता है। इसी संदर्भ में उन्होंने राजनाथ सिंह और नितिन गडकरी का नाम लेते हुए कहा कि दोनों नेताओं ने संगठन से लेकर सरकार तक अपनी भूमिका को जिम्मेदारी और प्रतिबद्धता के साथ निभाया है।राजनीतिक जानकारों के अनुसार, पीएम मोदी का यह संदेश साफ तौर पर यह दर्शाता है कि पार्टी में नए नेतृत्व को आगे बढ़ाने के साथ-साथ वरिष्ठ नेताओं के अनुभव और योगदान को भी उतनी ही अहमियत दी जाती है। नितिन नवीन की ताजपोशी को भी इसी संतुलन की कड़ी माना जा रहा है।
कार्यक्रम में मौजूद नेताओं ने इसे आने वाले समय के लिए एक सकारात्मक संकेत बताया। उनका कहना है कि प्रधानमंत्री का यह संदेश युवाओं और नए चेहरों को प्रेरणा देने के साथ-साथ यह भरोसा भी देता है कि पार्टी में मार्गदर्शन के लिए अनुभवी नेतृत्व हमेशा मौजूद रहेगा।कुल मिलाकर, नितिन नवीन की ताजपोशी के मंच से राजनाथ सिंह और नितिन गडकरी का नाम लिया जाना केवल औपचारिकता नहीं, बल्कि भाजपा की नेतृत्व परंपरा और भविष्य की राजनीति की दिशा को दर्शाने वाला संदेश माना जा रहा है।

.jpeg)
