EVM से नहीं बैलेट पेपर से डाला जाएगा वोट, 25 साल बाद इस नगर निगम के लिए आयोग का बड़ा फैसला

बेंगलुरु  लगभग 25 साल बाद एक बार फिर इस नगर निगम के चुनाव बैलेट पेपर के माध्यम से कराए जाएंगे। राज्य निर्वाचन आयोग ने इस संबंध में बड़ा फैसला लेते हुए आगामी नगर निगम चुनावों में इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (EVM) के बजाय बैलेट पेपर से मतदान कराने की घोषणा की है।आयोग के अनुसार, यह निर्णय प्रशासनिक और तकनीकी कारणों को ध्यान में रखते हुए लिया गया है। 

अधिकारियों का कहना है कि मतदान प्रक्रिया को अधिक पारदर्शी और सुचारु बनाने के उद्देश्य से यह कदम उठाया गया है। आयोग ने सभी राजनीतिक दलों और प्रत्याशियों को इस फैसले की जानकारी दे दी है।बैलेट पेपर से मतदान होने के चलते चुनावी तैयारियों में भी बदलाव किया गया है। मतदान कर्मियों को विशेष प्रशिक्षण दिया जाएगा और मतगणना प्रक्रिया के लिए अतिरिक्त इंतजाम किए जाएंगे। सुरक्षा व्यवस्था को भी पहले से अधिक मजबूत करने के निर्देश दिए गए हैं।

गौरतलब है कि इससे पहले इस नगर निगम में करीब 25 वर्ष पूर्व बैलेट पेपर से मतदान कराया गया था। उसके बाद लगातार EVM के जरिए ही चुनाव होते रहे हैं। आयोग के इस फैसले को लेकर राजनीतिक हलकों में भी चर्चा तेज हो गई है। कुछ दलों ने फैसले का स्वागत किया है, जबकि कुछ ने इस पर सवाल उठाए हैं।आयोग ने स्पष्ट किया है कि निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव कराना उसकी सर्वोच्च प्राथमिकता है और इसी उद्देश्य से यह निर्णय लिया गया है। आगामी दिनों में चुनाव कार्यक्रम और अन्य दिशा-निर्देश भी जारी किए जाएंगे।



Ktv News Varanasi

Greeting from KTV Channel, Varanasi Leading News and Social content Provider

Post a Comment

Previous Post Next Post