वाराणसी में यातायात व्यवस्था सुधारने के लिए पुलिस ने सख्त रुख अपनाया है। पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल के निर्देशन में कमिश्नरेट क्षेत्र में बिना नंबर प्लेट, दोषपूर्ण नंबर प्लेट और रांग साइड में वाहन चलाने वालों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया गया। इस दौरान बड़े पैमाने पर कार्रवाई करते हुए नियम तोड़ने वालों पर चालान और वाहन सीज किए गए।पुलिस के अनुसार, अभियान के तहत बिना नंबर प्लेट वाले 100 वाहनों को सीज किया गया और इस श्रेणी में 186 चालान काटे गए। वहीं, रांग साइड वाहन चलाने वाले 30 वाहनों को सीज करते हुए 531 चालान किए गए। इसके अलावा अन्य यातायात नियमों के उल्लंघन पर 461 चालान जारी किए गए।
सिगरा थाना क्षेत्र में गलत साइड चलने पर 31 चालान और 8 वाहन सीज किए गए, जबकि बिना नंबर प्लेट के 25 चालान और 4 वाहन सीज किए गए।लालपुर-पांडेपुर में गलत साइड के 45 चालान, वहीं बिना नंबर प्लेट के 14 चालान और 5 वाहन सीज किए गए।रोहनिया थाना क्षेत्र में गलत साइड के 34 चालान और 2 वाहन सीज, जबकि बिना नंबर प्लेट के 20 चालान और 5 वाहन सीज किए गए।
हालांकि, अभियान में खराब प्रदर्शन को लेकर पुलिस आयुक्त ने रामनगर, चौक और चौबेपुर थानों के थाना प्रभारियों को कड़ी चेतावनी दी है। साथ ही 8 जनवरी 2026 को अपने-अपने क्षेत्रों में पुनः सघन अभियान चलाने के सख्त निर्देश दिए गए हैं।पुलिस अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि आगे भी यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ इसी तरह सख्त कार्रवाई जारी रहेगी, ताकि सड़क सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके और दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सके।

.jpeg)
