समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव के छोटे बेटे प्रतीक यादव और भाजपा नेता अपर्णा यादव के वैवाहिक जीवन में औपचारिक रूप से दरार सामने आ गई है। प्रतीक यादव ने सोमवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर पोस्ट साझा कर अपर्णा यादव से तलाक लेने का ऐलान किया है। इस पोस्ट के बाद राजनीतिक और सामाजिक हलकों में हलचल मच गई है।इंस्टाग्राम पोस्ट में प्रतीक यादव ने अपर्णा यादव पर गंभीर आरोप लगाते हुए लिखा कि वह जल्द से जल्द उनसे तलाक लेने जा रहे हैं। प्रतीक ने आरोप लगाया कि अपर्णा ने उनके पारिवारिक रिश्तों को बर्बाद किया और उनका एकमात्र लक्ष्य मशहूर और प्रभावशाली बनना है। उन्होंने यह भी लिखा कि इस समय उनकी मानसिक स्थिति बेहद खराब है, लेकिन अपर्णा को इसकी कोई परवाह नहीं है।
अपर्णा यादव वर्तमान में उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष हैं। प्रतीक यादव (38) और अपर्णा यादव (36) की शादी करीब 14 साल पहले लव मैरिज के तौर पर हुई थी। प्रतीक, मुलायम सिंह यादव की दूसरी पत्नी साधना गुप्ता के बेटे हैं और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के सौतेले भाई हैं। अपर्णा यादव ने वर्ष 2022 के विधानसभा चुनाव से पहले समाजवादी पार्टी छोड़कर भारतीय जनता पार्टी का दामन थामा था।सूत्रों के अनुसार, दोनों के रिश्तों में खटास की शुरुआत भी वर्ष 2022 में ही हो गई थी, जब प्रतीक की कथित असहमति के बावजूद अपर्णा यादव ने भाजपा जॉइन कर ली थी। इससे पहले भी प्रतीक यादव ने 5 फरवरी 2025 को अपर्णा के खिलाफ सोशल मीडिया पर कई पोस्ट किए थे, जिन्हें बाद में डिलीट कर दिया गया था। उन पोस्टों में उन्होंने अपनी जिंदगी को “नरक” बताए जाने जैसे आरोप लगाए थे।
प्रतीक यादव की ताजा इंस्टाग्राम पोस्ट के बाद दोनों ही पक्षों की ओर से फिलहाल कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है। मीडिया द्वारा संपर्क किए जाने पर अपर्णा यादव के भाई ने संभावना जताई कि सोशल मीडिया अकाउंट हैक हो सकता है और जल्द ही पूरे मामले पर बयान जारी किया जाएगा।वहीं, इस पूरे घटनाक्रम पर समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव या पार्टी की ओर से अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। मामले को लेकर राजनीतिक गलियारों में चर्चाओं का दौर तेज हो गया है।

.jpeg)
