जयपुर में रफ्तार और लापरवाही ने एक जान ले ली और कई परिवारों को घायल कर दिया। मानसरोवर के भीड़भाड़ वाले इलाके में रेसिंग कर रही एक ऑडी कार ने कहर बरपाते हुए डिवाइडर से टकराने के बाद सड़क किनारे लगी फूड स्टॉल्स में घुस गई। हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हैं। कुल मिलाकर 16 से अधिक लोग इस दुर्घटना में घायल हुए हैं।घटना रात करीब 9:30 बजे पत्रकार कॉलोनी थाना क्षेत्र स्थित खरबास सर्किल के पास हुई। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक ऑडी कार करीब 120 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ रही थी। कार पहले बेकाबू होकर डिवाइडर से टकराई और फिर सड़क किनारे लगी थड़ी-ठेलों और फूड स्टॉल्स में जा घुसी। उस समय वहां करीब 50 से ज्यादा लोग मौजूद थे, जो खाना खा रहे थे या स्टॉल चला रहे थे।
तेज रफ्तार ऑडी ने एक के बाद एक 10 से ज्यादा थड़ी-स्टॉल्स को टक्कर मारी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि एक अन्य कार पलट गई। करीब 100 मीटर तक लोगों को रौंदते हुए ऑडी आखिरकार एक पेड़ से टकराकर रुकी। हादसे में ज्यादातर घायल फूड स्टॉल संचालक और वहां खाना खाने आए लोग हैं।कार में ड्राइवर सहित चार लोग सवार थे, जिनमें जयपुर पुलिस का एक सिपाही भी शामिल बताया जा रहा है। हादसे के तुरंत बाद गुस्साई भीड़ ने एक कार सवार को मौके पर ही पकड़ लिया। वहीं शनिवार सुबह पुलिस ने एक अन्य युवक को हिरासत में लिया है। हालांकि, मुख्य आरोपी ड्राइवर दिनेश सहित दो लोग अभी फरार हैं।
पुलिस के अनुसार कार चला रहा आरोपी दिनेश रणवां चूरू का रहने वाला है। मौके से पकड़े गए रेनवाल निवासी पप्पू ने बताया कि दिनेश ने उसे रात खरबास सर्किल के पास बुलाया था। ऑडी कार में दो अन्य लोग भी सवार थे और इसके बाद दिनेश ने एक दूसरी कार के साथ रेसिंग शुरू कर दी। पुलिस का कहना है कि चारों लोग नशे में थे। जांच में यह भी सामने आया है कि ऑडी कार का इंश्योरेंस नहीं था।फिलहाल पुलिस फरार आरोपियों की तलाश में दबिश दे रही है और पूरे मामले की जांच की जा रही है। हादसे के बाद इलाके में दहशत का माहौल है, जबकि स्थानीय लोग तेज रफ्तार और सड़क पर रेसिंग के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।


