गुजरात के गांधीनगर जिले के शाहपुर इलाके में सुपरस्टार अमिताभ बच्चन द्वारा 15 साल पहले खरीदी गई जमीन की कीमत में भारी उछाल का दावा किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि अमिताभ बच्चन ने वर्ष 2011 में अपनी पोती आराध्या के जन्म के समय करीब 5.72 एकड़ (लगभग 14 बीघा) जमीन 7 करोड़ रुपये में खरीदी थी।स्थानीय निवासी दिनेश ठाकोर का दावा है कि वर्तमान में इस इलाके में जमीन की कीमत करीब 15 करोड़ रुपये प्रति बीघा तक पहुंच चुकी है। इस हिसाब से अमिताभ बच्चन की जमीन की कुल कीमत लगभग 203 करोड़ रुपये आंकी जा रही है। हालांकि, इस संबंध में रजिस्ट्रार कार्यालय की ओर से कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।
बताया जा रहा है कि इस जमीन पर अमिताभ बच्चन के बेटे अभिषेक बच्चन ने मुंबई की लोटस डेवलपर्स कंपनी के साथ कमर्शियल और रेजिडेंशियल प्रोजेक्ट के लिए डील की है। समझौते के तहत डिजाइन और कंस्ट्रक्शन का काम डेवलपर कंपनी करेगी, जबकि जमीन का स्वामित्व बच्चन परिवार के पास ही रहेगा। प्रोजेक्ट का काम शुरू होने के बाद इसे पूरा होने में करीब चार साल का समय लग सकता है।गौरतलब है कि अमिताभ बच्चन ने यह जमीन सीधे अपने नाम से नहीं खरीदी थी। उनकी ओर से पावर ऑफ अटॉर्नी के तहत ABCL कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर राजेश ऋषिकेश यादव ने यह सौदा किया था। वर्ष 2011 में यह जमीन चांदलोडिया निवासी वीरमभाई रुदाभाई गमारा से खरीदी गई थी। अब जमीन से जुड़ा एग्रीमेंट और डीड सीधे अमिताभ बच्चन के नाम दर्ज है।
ABCL कंपनी की स्थापना अमिताभ बच्चन ने वर्ष 1995 में की थी। बाद में कंपनी घाटे में चली गई, जिसके बाद इसका नाम बदलकर ‘AB Corp’ कर दिया गया। वर्तमान में AB Corp फिल्म प्रोडक्शन और एंटरटेनमेंट से जुड़े विभिन्न प्रोजेक्ट्स पर काम कर रही है।शाहपुर क्षेत्र में तेजी से हो रहे विकास और रियल एस्टेट गतिविधियों के चलते अमिताभ बच्चन की इस जमीन को लेकर चर्चा तेज हो गई है।


