वाराणसी, बनारस रेल इंजन कारखाना (बरेका) में कर्मचारी परिषद (2025–28) के चुनाव की प्रक्रिया आज पूरी सफलता के साथ संपन्न हुई। यह चुनाव कुल 08 निर्वाचन क्षेत्रों में आयोजित किया गया, जिसमें विभिन्न विभागों से कुल 40 उम्मीदवार चुनावी मैदान में थे। मतदान प्रक्रिया शांतिपूर्ण, सुव्यवस्थित और अनुशासित तरीके से सम्पन्न हुई।
निर्वाचन परिणामों में प्रत्येक क्षेत्र के विजेताओं का क्रम निम्नानुसार है:
निर्वाचन क्षेत्र–1 (कर्मशाला 1)प्रदीप कुमार यादव (188 मत)निर्वाचन क्षेत्र–2 (कर्मशाला 2)सुशील कुमार सिंह (340 मत)निर्वाचन क्षेत्र–3 (कर्मशाला 3)मनीष कुमार सिंह (330 मत)निर्वाचन क्षेत्र–4 (कर्मशाला 4)धर्मेन्द्र कुमार सिंह (312 मत)निर्वाचन क्षेत्र–5 (कर्मशाला 5 / पर्यवेक्षक): अमित कुमार (381 मत)निर्वाचन क्षेत्र–6 (भंडार): संतोष कुमार यादव (225 मत)निर्वाचन क्षेत्र–7 (कार्मिक, लेखा, चिकित्सा, प्रशासन): नवीन कुमार सिंहा (239 मत)निर्वाचन क्षेत्र–8 (सिविल एवं विविध): श्रीकांत यादव (235 मत)
बरेका प्रशासन ने सभी नवनिर्वाचित प्रतिनिधियों को हार्दिक बधाई दी और मतदान प्रक्रिया को सफल बनाने में सहयोग देने वाले कर्मचारियों एवं अधिकारियों का विशेष रूप से आभार व्यक्त किया।निर्वाचन के दौरान शांति, अनुशासन और कर्मचारियों की सक्रिय भागीदारी ने इस प्रक्रिया को एक आदर्श उदाहरण बना दिया। कर्मचारियों ने इस चुनाव में उच्च स्तर की सहभागिता दिखाई, जिससे लोकतांत्रिक प्रक्रिया की सफलता और पारदर्शिता सुनिश्चित हुई।बरेका में इस तरह का सफल चुनाव संगठन और कर्मचारियों के बीच विश्वास और सहयोग का प्रतीक माना जा रहा है।


