भारतीय रेलवे ने यात्रियों को लेकर ऐतिहासिक और बड़ा बदलाव किया है। नए नियमों के अनुसार अब RAC टिकट की व्यवस्था पूरी तरह समाप्त कर दी गई है। इसके साथ ही स्लीपर क्लास में यात्रा के लिए न्यूनतम 200 किलोमीटर का किराया अनिवार्य कर दिया गया है।
रेलवे के इस फैसले से लाखों दैनिक और कम दूरी के यात्रियों पर सीधा असर पड़ेगा। अब कम दूरी के लिए स्लीपर में सफर करना पहले की तुलना में महंगा हो जाएगा। रेलवे अधिकारियों का कहना है कि यह निर्णय भीड़ नियंत्रण, टिकट कन्फर्मेशन बढ़ाने और सिस्टम को पारदर्शी बनाने के उद्देश्य से लिया गया है।
नए नियमों के लागू होने के बाद यात्रियों को टिकट बुकिंग से पहले दूरी और किराए की जानकारी ध्यान से जांचने की सलाह दी गई है।
Tags
Trending

.jpeg)
