राज ठाकरे का जवाब — ‘भारी धनबल और सत्ता के खिलाफ संघर्ष जारी रहेगा

मुंबई बीएमसी चुनाव 2026 में महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) को उम्मीद के मुताबिक सफलता नहीं मिलने पर पार्टी प्रमुख राज ठाकरे ने अपनी पहली प्रतिक्रिया जारी की। उन्होंने चुनावी नतीजों को ‘भारी धनबल और सत्ता की ताकत के खिलाफ संघर्ष’ बताया और कहा कि इस मुकाबले में पार्टी ने पूरी मेहनत की, लेकिन परिणाम मन मुताबिक नहीं रहे।  

राज ठाकरे ने भारी धनबल व सत्ता की ताकत के खिलाफ लड़ाई बताया और कहा कि मनसे तथा शिवसेना (UBT) के कार्यकर्ताओं ने बेहतरीन जद्दोजहद की।उन्होंने हार को स्वीकार किया लेकिन स्पष्ट किया कि मनसे हताश नहीं है और आगे मजबूती से संघर्ष जारी रहेगा।  ठाकरे ने चुने गए मनसे पार्षदों को बधाई दी और कहा कि वे सत्ताधारी ताकतों के खिलाफ मराठी लोगों के हितों की रक्षा करेंगे।  उन्होंने कहा कि चुनाव के परिणाम का गहन विश्लेषण किया जाएगा — “क्या गलत हुआ, क्या कमी रह गई और आगे क्या करना है” — इसका अध्ययन करके आगे की रणनीति बनाई जाएगी। 

राज ठाकरे ने पार्टी के मूल आदर्श — मराठी मानुस, मराठी भाषा, मराठी अस्मिता और समृद्ध महाराष्ट्र — के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दुहराई। राज ठाकरे ने बीएमसी चुनाव में हार पर कहा कि यह मुकाबला धनबल व सत्ता बनाम शिवशक्ति का था। मनसे को अपेक्षित सफलता नहीं मिली, पर पार्टी हताश नहीं है और मराठी लोगों के लिये संघर्ष जारी रखेगी।



Ktv News Varanasi

Greeting from KTV Channel, Varanasi Leading News and Social content Provider

Post a Comment

Previous Post Next Post