Microsoft के सह-संस्थापक Bill Gates ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) को लेकर एक बड़ी और चिंताजनक चेतावनी दी है। उन्होंने कहा है कि AI आने वाले समय में समाज को तेजी से बदलेगा, लेकिन इसके साथ-साथ कई इंसानी नौकरियां भी खत्म हो सकती हैं।
Bill Gates के मुताबिक AI तकनीक इतनी तेज़ी से विकसित हो रही है कि यह काम करने के तरीकों, बिजनेस मॉडल और रोजगार की संरचना को पूरी तरह बदल देगी। खासतौर पर वे नौकरियां जो बार-बार किए जाने वाले या रूटीन कामों पर आधारित हैं, उन पर सबसे ज्यादा खतरा है।
उन्होंने यह भी कहा कि AI शिक्षा, हेल्थकेयर और टेक्नोलॉजी जैसे क्षेत्रों में बड़े फायदे लाएगा, लेकिन अगर समय रहते तैयारी नहीं की गई तो इसका नकारात्मक असर नौकरी बाजार पर साफ दिखाई देगा। Gates का मानना है कि सरकारों और कंपनियों को अब से ही लोगों को नई स्किल्स सिखाने और भविष्य की नौकरियों के लिए तैयार करने पर ध्यान देना होगा।

.jpeg)
