मुंबई, 17 जनवरी 2026 — बृहन्मुंबई नगर निगम (BMC) चुनावों में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और महायुति गठबंधन की जबरदस्त जीत के बाद बॉलीवुड अभिनेत्री और बीजेपी सांसद कंगना रनौत ने एक बार फिर उद्धव ठाकरे और उनके गुट पर निशाना साधा है।
कंगना ने कहा किजिन लोगों ने मुझे गाली दी, मेरा घर गिराया, मुझे बुरा-भला कहा और महाराष्ट्र छोड़ने की धमकी दी, आज महाराष्ट्र की जनता ने उन्हें सत्ता से बाहर कर दिया है।” उन्होंने इस जीत को अपने लिए व्यक्तिगत ‘न्याय’ बताया और बीते दिनों बीएमसी द्वारा उनके बांद्रा स्थित संपत्ति के हिस्से को गिराने की कार्रवाई को याद किया।
कंगना ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को जीत की बधाई देते हुए कहा कि जनता ने “महिला-विरोधी, धमकाने वाले और नेपोटिज्म माफिया” को सबक सिखाया है।
Tags
Trending

.jpeg)
