पश्चिम बंगाल के नादिया जिले के शांतिपुर में एक भव्य राम मंदिर बनाए जाने की तैयारी की जा रही है। इस मंदिर का निर्माण करीब 100 करोड़ रुपये की लागत से किया जाएगा और इसे “बंगाली राम” की थीम पर बनाया जाएगा। मंदिर के निर्माण की जिम्मेदारी एक ट्रस्ट को दी गई है।
इस मामले को लेकर राजनीति भी तेज हो गई है, क्योंकि मंदिर निर्माण से जुड़े ट्रस्ट के प्रमुख भाजपा से जुड़े बताए जा रहे हैं। ऐसे में विपक्ष का आरोप है कि चुनाव से पहले धार्मिक मुद्दों को उठाकर राजनीतिक फायदा लेने की कोशिश की जा रही है।
हालांकि ट्रस्ट और भाजपा नेताओं का कहना है कि मंदिर का निर्माण पूरी तरह धार्मिक और सांस्कृतिक उद्देश्य से किया जा रहा है, इसका चुनाव से कोई सीधा संबंध नहीं है।बंगाल में पहले ही मंदिर-मस्जिद को लेकर सियासी बयानबाजी चल रही है। ऐसे में राम मंदिर की यह घोषणा आने वाले चुनावों से पहले राज्य की राजनीति में नई बहस छेड़ सकती है।

.jpeg)
