बिल्हौर कस्बे के दुर्गा मंदिर के पास स्थित एक खेत में करीब 100 गोवंश के अवशेष मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। शाम गौरी-कुटरा मार्ग पर मंदिर से लगभग 300 मीटर दूर खेत में गोवंश का मांस, खाल और हड्डियों के टुकड़े पाए गए। ग्रामीणों की सूचना पर विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे और विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। इस दौरान सड़क किनारे खड़ी कुछ गाड़ियों में तोड़फोड़ भी हुई, जिससे कुछ देर के लिए अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
स्थिति बिगड़ते देख पांच थानों की पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची। पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन हंगामा देर तक जारी रहा। कार्यकर्ताओं ने खेत मालिक पर गोकशी कराने का आरोप लगाया। पुलिस जांच में सामने आया कि कब्रिस्तान की चहारदीवारी से सटे एक खेत में टीन का घेरा बनाकर अवैध रूप से मवेशियों के अवशेष छिपाकर रखे गए थे।मामले की गंभीरता को देखते हुए ज्वाइंट कमिश्नर ऑफ पुलिस (JCP) ने कार्रवाई करते हुए एक इंस्पेक्टर समेत चार पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है। तनाव की आशंका के चलते बिल्हौर कस्बे में PAC की तैनाती कर दी गई है।
मंगलवार दोपहर पुलिस ने नामजद दो आरोपियों—नादिर और कादिर—को गिरफ्तार कर लिया। वहीं, घटनाक्रम के बीच भाजपा विधायक राहुल सोनकर बिल्हौर थाने पहुंचे और अधिकारियों से मुलाकात की। उन्होंने ADCP कपिल देव सिंह और थाना स्टाफ को 48 घंटे का अल्टीमेटम दिया। विधायक के बयान को लेकर राजनीतिक हलकों में चर्चा तेज रही।सूचना पर SDM संजीव कुमार दीक्षित और ACP मंजय सिंह भी मौके पर पहुंचे। SDM के निर्देश पर पशु चिकित्सक को बुलाकर अवशेषों का पोस्टमॉर्टम कराया गया। पुलिस ने कथित गोदाम/स्थल को सील कर दिया है और मामले की विस्तृत जांच जारी है।प्रशासन ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है और कहा है कि कानून के दायरे में रहकर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

.jpeg)
