दिल्ली पुलिस भर्ती परीक्षा में सर्वर फॉल्ट से हंगामा, कानपुर में परीक्षा रद्द

कानपुर में मंगलवार को दिल्ली पुलिस भर्ती परीक्षा के दौरान उस समय हंगामा खड़ा हो गया, जब सर्वर फॉल्ट के चलते सुबह पहली शिफ्ट की परीक्षा रद्द कर दी गई। परीक्षा रद्द होने की स्पष्ट सूचना समय पर न मिलने से नाराज अभ्यर्थियों ने कॉलेज परिसर में जमकर तोड़फोड़ की।घटना महाराजपुर थाना क्षेत्र के पुरवामीर स्थित एमजीए कॉलेज की है, जहां सैकड़ों अभ्यर्थी परीक्षा देने पहुंचे थे। छात्रों के अनुसार, पहली शिफ्ट की परीक्षा सुबह 9 बजे से निर्धारित थी और परीक्षा केंद्र में प्रवेश सुबह 8:45 बजे से होना था। लेकिन तय समय बीत जाने के बाद भी कॉलेज का मुख्य गेट नहीं खोला गया। गेट बंद रहने से बाहर खड़े अभ्यर्थी आक्रोशित हो गए और हंगामा शुरू कर दिया।

कॉलेज प्रशासन ने सर्वर में खराबी बताकर छात्रों से इंतजार करने को कहा। बाद में छात्रों को जानकारी मिली कि परीक्षा नहीं होगी। हालांकि सुबह करीब 10:30 बजे तक न तो कोई लिखित सूचना कॉलेज परिसर में चस्पा की गई और न ही परीक्षा रद्द होने को लेकर कोई स्पष्ट जानकारी दी गई। इससे अभ्यर्थियों का गुस्सा और बढ़ गया।अभ्यर्थी रोहित तिवारी ने आरोप लगाया कि कॉलेज की लैब में कंप्यूटर के सीपीयू चालू थे और परीक्षा प्रक्रिया में धांधली की जा रही थी। उन्होंने दावा किया कि कोई बिजली या तकनीकी समस्या नहीं थी।गुस्साए छात्रों ने कॉलेज का मुख्य गेट तोड़कर अंदर प्रवेश किया और सर्वर रूम में तोड़फोड़ कर दी। इस दौरान कंप्यूटर, कांच, दरवाजे, कुर्सियां और इलेक्ट्रिक वायर क्षतिग्रस्त कर दिए गए। हालात बिगड़ते देख सर्वर पूरी तरह ठप हो गया, जिसके बाद बिजली सप्लाई काटनी पड़ी।

हंगामे की सूचना पर नरवल के एसडीएम विवेक कुमार मिश्रा और एसीपी चकेरी अभिषेक कुमार पांडेय पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। अधिकारियों ने छात्रों को समझा-बुझाकर शांत कराया और स्थिति पर नियंत्रण पाया।एसडीएम नरवल विवेक कुमार मिश्रा ने परीक्षा आयोजित कराने वाली ईडिकुटी संस्था के सिटी हेड शुभम दीक्षित से बातचीत की। शुभम दीक्षित ने बताया कि तकनीकी खराबी के चलते एमजीए कॉलेज में परीक्षा नहीं हो सकी और पहली शिफ्ट की परीक्षा को एसएससी द्वारा निरस्त कर दिया गया है। इसकी सूचना वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है। उन्होंने बताया कि शाम तक परीक्षार्थियों के नए एडमिट कार्ड जारी कर दिए जाएंगे, जिनमें परीक्षा की नई तिथि और नया परीक्षा केंद्र अंकित होगा।वहीं, दूसरी और तीसरी शिफ्ट की परीक्षाएं यशोदा नगर स्थित बीएनएस कॉलेज में स्थानांतरित कर दी गईं। एमजीए कॉलेज पहुंचे अभ्यर्थियों को सिटी बस के माध्यम से निःशुल्क बीएनएस कॉलेज भेजा गया। घटना के बाद प्रशासन और परीक्षा एजेंसी पर लापरवाही के आरोप लग रहे हैं।



Ktv News Varanasi

Greeting from KTV Channel, Varanasi Leading News and Social content Provider

Post a Comment

Previous Post Next Post