रायबरेली दौरे पर राहुल गांधी का मोदी सरकार पर हमला, बोले– मनरेगा से गरीबों की सुरक्षा छीनी गई

कांग्रेस नेता राहुल गांधी रायबरेली के दौरे पर हैं। इस दौरान उन्होंने केंद्र की मोदी सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सारी ताकत अपने हाथों में केंद्रित कर गरीबों को भूखा मारना चाहते हैं। राहुल गांधी ने कहा कि मनरेगा से महात्मा गांधी का नाम हटाना उनका अपमान है, लेकिन असली मुद्दा नाम बदलने का नहीं, बल्कि गरीबों को दी गई सुरक्षा को खत्म करने का है।राहुल गांधी ने कहा, “मनरेगा के जरिए गरीब जनता को जो सुरक्षा मिलती थी, उसे मोदी सरकार ने कमजोर कर दिया है। 

एक तरफ हम जनता की रक्षा की बात करते हैं, वहीं दूसरी तरफ नरेंद्र मोदी देश का पूरा धन खींचकर अंबानी और अडाणी जैसे बड़े उद्योगपतियों के हाथों में सौंप रहे हैं।” उन्होंने स्पष्ट किया कि कांग्रेस पार्टी पूरे देश में मनरेगा को बचाने के लिए आंदोलन कर रही है और मजदूरों के हक की लड़ाई मजबूती से लड़ेगी।मंगलवार सुबह राहुल गांधी ने कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं से मुलाकात की। इसके बाद उन्होंने रायबरेली प्रीमियर लीग टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन किया। इस मौके पर उन्होंने खिलाड़ियों से एक-एक कर मुलाकात की और टॉस के लिए सिक्का भी उछाला। कार्यक्रम के बाद राहुल गांधी गांवों में चौपाल लगाएंगे, जहां वे मनरेगा मजदूरों से सीधे संवाद करेंगे।

इधर, रायबरेली शहर में राहुल गांधी और सपा प्रमुख अखिलेश यादव के पोस्टर भी लगाए गए हैं। इन पोस्टरों में दोनों नेताओं को इंडिया गठबंधन का “कप्तान” बताया गया है। पोस्टर में लिखा है— “2027 और 2029 के इंडिया के कप्तान।” ये पोस्टर समाजवादी पार्टी के नेता राहुल निर्मल त्यागी द्वारा लगवाए गए हैं।राहुल गांधी के साथ कांग्रेस नेता सचिन पायलट भी सोमवार देर रात रायबरेली पहुंचे। ढोल-नगाड़ों के साथ उनका जोरदार स्वागत किया गया। दोनों नेता भुएमऊ गेस्ट हाउस में ठहरे। लोकसभा चुनाव 2024 के बाद राहुल गांधी अब तक पांच बार रायबरेली आ चुके हैं और यह उनका छठा दौरा है। इससे पहले वे 10 सितंबर 2025 को रायबरेली आए थे।राहुल गांधी के इस दौरे को लेकर जिले की सियासत गर्म है और कांग्रेस कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह देखा जा रहा है।



Ktv News Varanasi

Greeting from KTV Channel, Varanasi Leading News and Social content Provider

Post a Comment

Previous Post Next Post