वाराणसी के मिर्जामुराद थाना क्षेत्र में शादी का झांसा देकर एक युवती का शारीरिक शोषण करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर मुख्य आरोपी युवक सहित कुल सात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।पीड़िता का आरोप है कि आरोपी युवक ने करीब दो वर्षों तक उससे प्रेम संबंध बनाए और शादी का वादा कर उसका शारीरिक शोषण करता रहा। जब युवती ने विवाह की बात कही तो आरोपी पहले टालमटोल करता रहा और बाद में शादी से साफ इनकार कर दिया।
जानकारी के अनुसार, आरोपी युवक रोहनिया थाना क्षेत्र का रहने वाला है, लेकिन उसका बचपन से मिर्जामुराद क्षेत्र के एक गांव में अपने मामा के घर आना-जाना था। इसी दौरान करीब दो साल पहले उसकी पहचान पड़ोस में रहने वाली युवती से हुई, जिसके बाद दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ीं और प्रेम संबंध स्थापित हो गए।युवती का कहना है कि शादी से इनकार करने के बाद जब उसने विरोध किया तो आरोपी युवक और उसके परिजनों ने उस पर चुप रहने और समझौता करने का दबाव बनाया। मानसिक रूप से परेशान युवती सुबह अपनी मां और भाई के साथ मिर्जामुराद थाने पहुंची और पूरे मामले की लिखित शिकायत दी।
शिकायत मिलते ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया। देर शाम गांव में दोनों पक्षों के बीच पंचायत भी बुलाई गई, जहां घंटों चली बातचीत के बावजूद कोई सुलह-समझौता नहीं हो सका। अंततः दोनों पक्षों के बीच संबंध समाप्त करने का निर्णय लिया गया।मिर्जामुराद थाना प्रभारी ने बताया कि युवती की तहरीर के आधार पर मुख्य आरोपी समेत सात लोगों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले की जांच की जा रही है और आवश्यक साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं।थाना प्रभारी ने यह भी बताया कि पीड़िता का मेडिकल परीक्षण कराया जा रहा है। मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी। घटना को लेकर क्षेत्र में चर्चा का माहौल है, जबकि पुलिस गांव की स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए है।

.jpeg)
