वाराणसी में मतदाता सूची के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण का कार्य जारी, 18 जनवरी को बूथों पर पढ़ी जाएगी वोटर लिस्ट

भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार अर्हता तिथि 1 जनवरी 2026 के आधार पर विधानसभा फोटोयुक्त निर्वाचक नामावलियों के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण का कार्य जनपद वाराणसी में 6 जनवरी 2026 से चल रहा है। इस अभियान के तहत 18 जनवरी 2026 (रविवार) को सभी मतदान बूथों पर मतदाता सूची पढ़े जाने का कार्यक्रम निर्धारित किया गया है।निर्धारित तिथि पर सभी बूथ लेवल अधिकारी (BLO) अपने-अपने मतदान स्थलों पर प्रातः 10:30 बजे से सायं 4:30 बजे तक उपस्थित रहेंगे। इस दौरान वे एएसडी/अन-कलेक्टेबल सूची के साथ आलेख्य मतदाता सूची पढ़ेंगे और फार्म-6, 6ए, 7 एवं 8 प्राप्त करेंगे।

अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी बिपिन कुमार ने बताया कि इस दिन जिला निर्वाचन अधिकारी, उप जिला निर्वाचन अधिकारी, समस्त निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं पर्यवेक्षकीय अधिकारी बूथों का निरीक्षण करेंगे। यदि कोई बूथ लेवल अधिकारी अनुपस्थित पाया गया तो उसके खिलाफ लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम की सुसंगत धाराओं के अंतर्गत विधिक कार्रवाई की जाएगी।उन्होंने बताया कि अभियान दिवस के दिन जनपद के सभी शिक्षण संस्थान, कार्यालय और अन्य संस्थान, जहां मतदान केंद्र स्थापित हैं, खुले रहेंगे।

उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने जनसामान्य से अपील की है कि 18 जनवरी 2026 को अपने निर्धारित मतदान बूथ पर जाकर प्रकाशित मतदाता सूची में अपना नाम अवश्य जांच लें। जिन नागरिकों की आयु 1 जनवरी 2026 को 18 वर्ष पूर्ण हो चुकी है या होने वाली है और जिनका नाम अभी मतदाता सूची में दर्ज नहीं है, वे फार्म-6 के माध्यम से नाम जुड़वा सकते हैं। वहीं, नाम हटाने के लिए फार्म-7 और संशोधन या स्थानांतरण के लिए फार्म-8 भरकर आवश्यक दस्तावेजों के साथ बीएलओ को सौंप सकते हैं।



Ktv News Varanasi

Greeting from KTV Channel, Varanasi Leading News and Social content Provider

Post a Comment

Previous Post Next Post