पिछले कई दिनों से पड़ रही भीषण ठंड और गलन के बीच शुक्रवार को लोगों को कुछ राहत मिली। सुबह से ही खिली धूप के कारण वातावरण में गर्माहट महसूस की गई। हालांकि ठिठुरन बनी रही, लेकिन धूप निकलने से आमजन को काफी हद तक सुकून मिला और लोगों ने राहत की सांस ली।
वाराणसी में बीते दो दिनों से सुबह होते ही घना कोहरा छा जा रहा था, जिससे ठंड में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। भीषण ठंड से बचाव के लिए शहर के विभिन्न इलाकों में लोग जगह-जगह अलाव जलाकर राहत लेते नजर आ रहे हैं। चौराहों और सार्वजनिक स्थलों पर राहगीरों और यात्रियों को ठंड से बचाने के लिए अलाव का सहारा लिया जा रहा है।
हालांकि कई स्थानों पर नगर निगम की ओर से अलाव के लिए लकड़ी उपलब्ध नहीं हो पा रही है, जिसके चलते लोग स्वयं लकड़ी खरीदकर अलाव जलाने को मजबूर हैं, ताकि आने-जाने वाले यात्रियों को ठंड से राहत मिल सके।


