सी.आर.सी. वाराणसी एवं पीएम.डी.के. के संयुक्त तत्वावधान में वार्ड संख्या 33 के सभासद श्याम भूषण शर्मा के कार्यालय स्थित सामुदायिक भवन, नासिरपुर में दिव्य समाज के सहयोग से वयोवृद्ध असेसमेंट कैंप का सफल आयोजन किया गया।कैंप के दौरान डॉ. उत्तम ओझा ने नासिरपुर क्षेत्र के गरीब, असहाय एवं वृद्ध नागरिकों की शारीरिक जांच की। जांच के उपरांत जिन बुजुर्गों में घुटने, कमर अथवा गर्दन से संबंधित समस्याएं पाई गईं, उन्हें भारत सरकार की वयोश्री योजना के अंतर्गत नी-कैप, कमर बेल्ट, सर्वाइकल कॉलर सहित अन्य आवश्यक सहायक उपकरण उपलब्ध कराने के लिए पंजीकृत किया गया।इस अवसर पर वार्ड संख्या 33 के सभासद श्याम भूषण शर्मा ने बताया कि यह कैंप भारत सरकार के दिव्यांगजन विभाग द्वारा संचालित वयोश्री योजना के तहत आयोजित किया गया है।
सी.आर.सी. के निदेशक ने बताया कि करौंदी क्षेत्र अंतर्गत आयोजित इस कैंप में पात्र वृद्धजनों की जांच कर उनका पंजीकरण किया गया है। जांच में योग्य पाए गए लाभार्थियों को आगे चलकर नी-कैप, सर्वाइकल कॉलर सहित अन्य आवश्यक उपकरणों की किट प्रदान की जाएगी।कार्यक्रम में डॉ. उत्तम ओझा, सभासद श्याम भूषण शर्मा, अनिल सिंह, विकास दुबे, सुरेंद्र प्रजापति, जितेंद्र पटेल, धीरेंद्र, रवि पटेल, पुनीत प्रजापति, सत्येंद्र सिंह, दुर्गावती देवी, पप्पू विश्वकर्मा सहित बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक मौजूद रहे।


